ईरान के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ी सड़क दुर्घटना घटी है. ईरान के सरकारी मीडिया ने शनिवार (19 जुलाई, 2025) को इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान के मुताबिक, इस सड़क दुर्घटना में एक बस के पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है.
कावर अस्पताल के निदेशक मोहसिन अफरासियाबी ने सरकारी टीवी चैनल से कहा, “यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि दुर्घटना में अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.”
आपातकालीन सेवा के प्रमुख ने दी जानकारी
फार्स प्रांत की आपातकालीन सेवा के प्रमुख मसूद आबेद ने इस दुर्घटना के बारे में कहा कि प्रांत की राजधानी शिराज के दक्षिणी हिस्से में यह हादसा हुआ है. हादसे में मरने वालों से अलावा 34 अन्य लोग घायल हुए हैं.
मसूद आबेद ने कहा, “दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य अभी भी जारी है. मामले की पूरी जांच के बाद ही आखिरी आंकड़ा और दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.” उन्होंने यह भी कहा कि यह हादसा शनिवार (19 जुलाई, 2025) को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11:05 बजे हुआ. सड़क हादसे में बस के पलटने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया था.
तेहरान से 1,000 किलोमीटर दूर हुई सड़क दुर्घटना
उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 1,000 किलोमीटर (600 मील) दूर कावर नाम के एक शहर के पास हुई है. हालांकि, फिलहाल इस हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय अधिकारी जल्द ही इस बारे में जानकारी साझा करेंगे.
ईरान में हर साल होते हैं 17,000 सड़क हादसे
उल्लेखनीय है कि ईरान में हर साल करीब 17,000 लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं. ईरान का यह आंकड़ा इसे दुनिया के सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं वाले देशों में शामिल करता है. हालांकि, अक्सर इन सड़क दुर्घटनाओं के पीछे सुरक्षा मानकों की अनदेखी, पुराने वाहनों का उपयोग और आपातकालीन सेवाओं की कमी को जिम्मेदार ठहराया जाता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/bus-flipped-in-road-accident-in-fars-province-of-southern-iran-21-confirmed-deaths-and-more-than-34-injured-2982092