Quetta Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी. जबल-ए-नूर के पास वेस्टर्न बायपास इलाके में एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें ISPR के मेजर मोहम्मद अनवर काकर की मौत हो गई. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, यह धमाका पुलिस द्वारा निशाना बनाए गए वाहन के पास हुआ. मेजर काकर की कार को विशेष रूप से निशाना बनाया गया था. मेजर मोहम्मद अनवर काकर, हाजी मोहम्मद अकबर काकर के पुत्र थे. वे मौके पर ही मारे गए.
पुलिस की पुष्टि
पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि धमाका एक वाहन के पास हुआ. यह धमाका जबल-ए-नूर के आस-पास हुआ था. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और इलाके को सील कर दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई
धमाके को गंभीर सुरक्षा खतरे के रूप में देखा जा रहा है. घटना के तुरंत बाद कानून-व्यवस्था की एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी गई है. घटना की प्रकृति को देखते हुए आतंकी एंगल की भी जांच की जा रही है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/pakistan-bomb-blast-in-jabal-e-noor-in-quetta-ispr-major-muhammad-anwar-kakar-killed-2982101