Last Updated:July 19, 2025, 20:47 ISTPIB Fact Check: वाट्सऐप पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय हर नागरिक को 46,715 रुपये की आर्थिक मदद देने जा रहा है. आइए जानते हैं इस वायरल दावे की सच्चाई.PIB ने दावे को बताया फर्जीहाइलाइट्सवित्त मंत्रालय द्वारा ₹46,715 देने का दावा फर्जी है.पीआईबी ने इस मैसेज को स्कैम बताया है.सस्पेक्ट लिंक पर क्लिक न करें, सुरक्षित रहें.PIB Fact Check: सोशल मीडिया और वाट्सऐप पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार का वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) हर गरीब नागरिक को 46,715 रुपये की आर्थिक मदद दे रहा है. इस मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है और लोगों से कहा जा रहा है कि लिंक पर क्लिक करके अपनी निजी जानकारी दें और पैसा पाएं.
अगर आपके पास इस तरह का मैसेज आए तो सावधान हो जाइए. दरअसल, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया है. पीआईबी के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने ऐसी कोई स्कीम शुरू नहीं की है. ये एक स्कैम है, जिसका मकसद लोगों की निजी जानकारी चुराना हो सकता है. अगर आपने लिंक पर क्लिक किया या अपनी जानकारी दी है, तो सावधान हो जाएं. पीआईबी ने चेतावनी दी है कि किसी भी सस्पेक्ट लिंक पर क्लिक न करें, न ही मैसेज शेयर करें, ताकि आप सुरक्षित रहें.
🚨Just click on the link & share your personal info to get ₹46,715 from the Govt 💸
Sounds too good to be true? Think again!
A #WhatsApp message claims that the Ministry of Finance is offering financial aid of ₹46,715 to the poor. #PIBFactCheck
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News