4 साल बाद पटरी पर लौटी ‘वन रानी’, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की यादें फिर होंगी ताज़ा, SGNP में टॉय ट्रेन की वापसी

Must Read

Last Updated:July 19, 2025, 19:29 ISTमुंबई वालों के लिए एक खुशखबरी है. संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (SGNP) की मिनी टॉय ट्रेन ‘वन रानी’ 4 साल बाद एक बार फिर से चलने को तैयार है. वन रानी टॉय ट्रेन फिर तैयार (फोटो- आईएएनएस)हाइलाइट्स’वन रानी’ टॉय ट्रेन SGNP में 4 साल बाद फिर से शुरू होगी.चक्रवात तौक्ते के कारण 2021 में बंद हुई थी ‘वन रानी’ टॉय ट्रेन.नए रंग-रूप में पर्यटकों के लिए खास अनुभव लेकर आएगी ट्रेन.मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान यानी एसजीएनपी (SGNP)  में मशहूर ‘वन रानी’ टॉय ट्रेन 4 साल बाद फिर से पटरी पर लौट रही है. जुलाई 2025 के अंत तक शुरू होने वाली इस ट्रेन का नया अवतार बच्चों, परिवारों और पर्यटकों के लिए एक खास अनुभव लेकर आएगा. यह ट्रेन 2021 में चक्रवात तौक्ते के कारण बंद हो गई थी, लेकिन अब यह नए रंग-रूप में तैयार है. यह टॉय ट्रेन मुंबईकर और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बार फिर से यादें ताजा करने वाली साबित हो सकती हैं.

106.95 वर्ग किलोमीटर में फैले संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में यह मिनी टॉय ट्रेन साल 1974 में शुरू की गई थी और 2021 में चक्रवात तौक्ते से हुए भारी नुकसान के बाद इसे बंद कर दिया गया था. 5 दशकों तक बच्चों, परिवारों और पर्यटकों के बीच लोकप्रिय रही यह ट्रेन अब नए कलेवर में वापस लौट रही है.

नया क्या है ‘वन रानी’ में?

ट्रैक का कायाकल्प- 2.3 किलोमीटर का पूरा मार्ग फिर से बिछाया गया है. पूरे ट्रैक पर स्थित 15 पुलों का भी नए सिरे से निर्माण किया गया है ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा मिल सके.

आधुनिक कोच- SGNP के बेड़े में एक बिल्कुल नई टॉय ट्रेन यूनिट जोड़ी गई है. 30 जून को इसका ट्रायल रन शुरू हुआ था और 5 जुलाई को सफल फुल कैपेसिटी टेस्ट भी किया गया.

स्टेशनों का नवीनीकरण- कृष्णगिरी स्टेशन की बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म और रैंप का काम लगभग पूरा हो चुका है. तीन मूर्ति स्टेशन का प्लेटफॉर्म बन चुका है और स्टेशन शेड का काम 25 जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है.

नई सुविधाएं और अनुभव- अब यह ट्रेन सिर्फ सवारी भर नहीं होगी, बल्कि इसमें जंगल और वन्यजीवन से जुड़ी शैक्षणिक जानकारी वाले पैनल होंगे. हिरण पार्क के सुंदर दृश्य और SGNP की जैव विविधता से भरी एक रोमांचक यात्रा का अनुभव मिलेगा.

जुलाई 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद‘वन रानी’ की वापसी न केवल मुंबई की सांस्कृतिक विरासत को संजोएगी, बल्कि इको-टूरिज्म को भी बढ़ावा देगी और नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास करेगी. वन विभाग जुलाई के आखिर तक इसकी लॉन्चिंग की तैयारियों में जुटा हुआ है.

(रिपोर्ट- प्रीति)vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :Mumbai,Maharashtrahomebusiness4 साल बाद पटरी पर लौटी ‘वन रानी’, मुंबई के SGNP में टॉय ट्रेन की वापसी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -