Odisha Girl set on Fire: पुरी जिले के बलंगा क्षेत्र के बैबर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार को तीन बदमाशों ने 15 साल की एक लड़की को सड़क पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. जब यह घटना हुई, तब वह अपनी एक दोस्त के घर जा रही थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाई और लड़की को गंभीर हालत में AIIMS भुवनेश्वर पहुंचाया गया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना की पूरी जानकारीयह वारदात पुरी जिले के निमापड़ा ब्लॉक के अंतर्गत बालंगा थाना क्षेत्र के बैबर गांव में हुई. लड़की घर से अपनी सहेली से मिलने जा रही थी, तभी रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया. उन्होंने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद की, आग बुझाई और पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया. उसे पहले स्थानीय अस्पताल और फिर AIIMS भुवनेश्वर रेफर किया गया.
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाईपुरी जिला कलेक्टर चंचल राणा ने ANI को बताया, ‘हमारे पास इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना आई है. पीड़िता को जलने की गंभीर चोटें आई हैं. AIIMS में ट्रॉमा और इमरजेंसी के लिए तैयारी कर ली गई है.’ उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन इलाज का पूरा खर्च उठाएगा और पीड़िता को हर संभव मदद दी जाएगी. साथ ही पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है.
उपमुख्यमंत्री की प्रतिक्रियाओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवाती परिडा ने एक्स पर लिखा, ‘मैं बेहद दुखी और स्तब्ध हूं कि पुरी जिले के बलंगा में एक 15 वर्षीय लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. पीड़िता को तुरंत AIIMS भुवनेश्वर पहुंचाया गया है. सभी उपचार व्यवस्था की जा चुकी है. इलाज का खर्च सरकार उठाएगी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.’
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर साधा निशानापूर्व सीएम नवीन पटनायक ने भी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा,’पुरी जिले में दिनदहाड़े एक लड़की को आग लगा दी गई. ये केवल एक घटना नहीं है. हाल ही में एफएम कॉलेज की छात्रा ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह किया, और गंजाम के गोपालपुर में भी ऐसी ही भयावह घटना हुई थी.’ उन्होंने कहा कि ओडिशा में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और यह सरकार की बड़ी नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार अब जागेगी और ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाएगी? पुलिस गांव में पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता के बयान और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS