HDFC बैंक को ₹18,155 करोड़ का मुनाफा, निवेशकों को दिया डबल तोहफा

Must Read

Last Updated:July 19, 2025, 16:20 ISTHDFC Bank Q1 Results: HDFC बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹18,155 करोड़ का शानदार मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल से 12.24% ज्यादा है. बैंक ने निवेशकों को ₹5 प्रति शेयर डिविडेंड और 1:1 बोनस शेयर दे…और पढ़ेंHDFC बैंक को ₹18,155 करोड़ का मुनाफा, निवेशकों को दिया डबल तोहफा

मुंबई. देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी कर दिए हैं और ये उम्मीद से बेहतर रहे हैं. बैंक ने इस तिमाही में ₹18,155 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 12.24 फीसदी ज्यादा है. HDFC बैंक ने सिर्फ मुनाफे में ही नहीं, बल्कि अपने शेयरधारकों को भी तोहफा दिया है. बैंक ने ₹5 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड और 1:1 बोनस शेयर का ऐलान किया है. यानी आपके पास अगर 1 शेयर है, तो अब आपको एक और मुफ्त में मिलेगा.

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में बढ़कर 99,200 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83,701 करोड़ रुपये थी. जबकि बैंक का कुल खर्च जून तिमाही में 63,467 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 59,817 करोड़ रुपये था.

किन बातों पर रही नजर?

नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹31,438 करोड़ रही, जो 5.4% की ग्रोथ है.

ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹35,734 करोड़ रहा, जबकि खर्च में भी 4.9% की बढ़त हुई.

कुल जमा राशि बढ़कर ₹27.64 लाख करोड़ हो गई, जो पिछले साल से 16.2% ज़्यादा है.

बैंक का कुल लोन बुक अब ₹26.53 लाख करोड़ हो गया है.

कारोबारी आय (टोटल इनकम) ₹99,200 करोड़ रही, जो पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक है.

बोनस और डिविडेंड कब मिलेगा?

बोनस शेयर और डिविडेंड पाने के लिए शेयरहोल्डर के नाम 25 जुलाई तक कंपनी के रिकॉर्ड में होने चाहिए. बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त रखा गया है और डिविडेंड का भुगतान 11 अगस्त को किया जाएगा.

HDB IPO से भी हुई मोटी कमाई

HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO से बैंक को ₹9,128 करोड़ का प्री-टैक्स फायदा हुआ. इससे बैंक की अतिरिक्त आय में जबरदस्त उछाल आया. इन नतीजों के आने से पहले शुक्रवार को HDFC बैंक के शेयर NSE पर 1.56% गिरकर ₹1,959 पर बंद हुए थे.

Rakesh SinghRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ेंRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ेंLocation :Mumbai,MaharashtrahomebusinessHDFC बैंक को ₹18,155 करोड़ का मुनाफा, निवेशकों को दिया डबल तोहफा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -