Last Updated:July 19, 2025, 13:48 IST
AI171 Plane Crash Report: भारतीय पायलटों ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस भेजा, एयर इंडिया हादसे पर गलत खबर का आरोप लगाया. एफआईपी ने माफी और खबरें वापस लेने की मांग की.
हाइलाइट्स
- एफआईपी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस भेजा.
- एयर इंडिया हादसे पर गलत खबर का आरोप लगाया गया.
- एफआईपी ने माफी और खबरें वापस लेने की मांग की.
फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ और ‘रॉयटर्स’ की खबरों को निराधार और अपमानजनक बताया है. एफआईपी ने दोनों समाचार संगठनों से माफी और अपनी खबरों को वापस लेने की मांग की है. आपको बता दें कि भारत के एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच टेकऑफ के तुरंत बाद ‘रन’ से ‘कटऑफ’ स्थिति में चले गए. कॉकपिट की आवाज रिकॉर्डिंग में एक पायलट को यह पूछते सुना गया कि फ्यूल क्यों बंद किया गया, जिसका जवाब दूसरे पायलट ने दिया कि उसने ऐसा नहीं किया. लेकिन, रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि स्विच किसने बदला या इसके लिए कौन जिम्मेदार है.
एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएलपीए-आई) ने भी इन खबरों की आलोचना की है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी अटकलबाजी वाली खबरें भारत की एविएशन सिस्टम पर लोगों का भरोसा कम कर सकती हैं. एएआईबी ने भी अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जांच अभी शुरुआती दौर में है और किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. एएआईबी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों का सम्मान करने की अपील की है.
एनटीएसबी ने किया एएआईबी का समर्थन
अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने भी इस मामले पर बयान जारी किया है. एनटीएसबी की अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने कहा है कि एयर इंडिया हादसे पर हाल की मीडिया खबरें जल्दबाजी और अटकलबाजी पर आधारित हैं. भारत की एएआईबी ने अभी अपनी शुरुआती रिपोर्ट जारी की है. ऐसी जांच में समय लगता है. हम एएआईबी की अपील का समर्थन करते हैं और उनकी जांच में सहयोग करेंगे.

Anoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News