एक दो नहीं, आ गए पूरे 6 लैपटॉप, सबकी पसंद का रखा गया है ख्याल, खासियत देख हो जाएंगे लट्टू

Must Read

Dell ने भारत में 6 नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जिनमें Dell Plus और Alienware सीरीज के मॉडल शामिल हैं. डेल प्लस सीरीज के तहत तीन नए लैपटॉप पेश किए गए हैं, जिसमें Dell 14 प्लस, Dell 14 2-in-1 प्लस और Dell 16 प्लस मौजूद हैं. इन लैपटॉप में AMD Ryzen AI 300 सीरीज प्रोसेसर दिए गए हैं, जो बेहतर परफॉर्मेंस का वादा करते हैं. Dell 14 प्लस और Dell 16 प्लस में 16:10 FHD+ डिस्प्ले, Dolby Vision सपोर्ट और Dolby Atmos ऑडियो के साथ रियलटेक साउन्जरियल स्पीकर्स मिलते हैं. खास बात ये है लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं. डेल 14 Plus में 20 घंटे तक और डेल 16 Plus में 22 घंटे तक का बैकअप मिलता है.

Dell 14 2-in-1 Plus इस सीरीज का खास मॉडल है, जो 360-डिग्री हिंग के साथ आता है, जिससे इसे लैपटॉप, टैबलेट, टेंट या स्टैंड मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है. ये Dell Active Pen को सपोर्ट करता है, जो स्केचिंग और नोट्स के लिए बेहतरीन है.

Dell Plus सीरीज के सभी मॉडल्स में FHD+ वेबकैम, AI नॉइज़ कैंसलेशन, Wi-Fi 7 सपोर्ट, और Express Charge टेक्नोलॉजी मिलती है, जो 60 मिनट में 80% बैटरी चार्ज कर देती है. इसे सस्टेनेबल मटेरियल्स से बनाया गया है और इनकी ड्यूरेबिलिटी मिलिट्री-ग्रेड टेस्ट पास है.

गेमिंग लवर्स के लिए डेल ने Alienware सीरीज में तीन नए मॉडल लॉन्च किए हैं, जिसमें Alienware 16 Area-51, Alienware 18 Area-51 और Alienware 16X Aurora शामिल है. इनमें Intel Core Ultra HX प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 50 सीरीज GPU दिए गए हैं.

Alienware 16X Aurora पोर्टेबल डिजाइन के साथ आता है और इसमें 16-इंच WQXGA डिस्प्ले, 240Hz रिफ्रेश रेट और Nvidia G-Sync मिलता है. इस लैपटॉप में Cryo-Chamber कूलिंग सिस्टम भी है, जो लंबे समय तक गेमिंग के दौरान बेहतर टेम्प्रेचर बनाए रखता है.

कितनी हैं इनकी कीमत?कीमत की बात करें तो Dell 14 Plus 76,940 रुपये से शुरू होता है, वहीं Dell 14 2-in-1 Plus 87,670 रुपये में उपलब्ध है, और Dell 16 Plus 76,400 रुपये में खरीदा जा सकता है. गेमिंग सीरीज में Alienware 16X Aurora 1,76,990 रुपये से शुरू होता है, जबकि Alienware 16 Area-51 की कीमत 3,09,990 रुपये और Alienware 18 Area-51 की कीमत 3,14,990 रुपये से शुरू होती है. ये सभी मॉडल Dell की वेबसाइट, Dell Exclusive स्टोर्स और रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होंगे.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -