Bhilwara News: रेल यात्रियों के लिए गुडन्यूज…भीलवाड़ा की पटरियों पर दौड़ेगी नई ट्रेन, जानें टाइमिंग और रूट

Must Read

Bhilwara Railway Latest News: आने वाले दिनों में अगर आप भीलवाड़ा से आसाम काचीगुडा जाने की ओर सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी रेलवे. यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत और खुशी की खबर है. भारतीय रेलवे ने जोधपुर के भगत की कोठी और तेलंगाना के काचीगुडा के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से न केवल दक्षिण भारत से राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि भीलवाड़ा से  जाने वाले यात्रियों को भी एक नई ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा. रेलवे द्वारा इस नई रेलसेवा की शुरुआत यात्रियों की मांग और क्षेत्रीय यातायात की जरूरतों को देखते हुए की गई है.

रेलवे द्वारा घोषित नई रेलसेवा का संचालन गाड़ी संख्या 07615/07616 के तहत किया जाएगा. यह काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर) – काचीगुडा के बीच उद्घाटन विशेष रेलसेवा के रूप में आरंभ होगी. गाड़ी संख्या 07615 उद्घाटन स्पेशल ट्रेन काचीगुडा से 19 जुलाई शनिवार को शाम 5.30 बजे रवाना होगी और 21 जुलाई सोमवार को सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी (जोधपुर) पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 07616 21 जुलाई सोमवार को रात 10.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और 23 जुलाई बुधवार को दोपहर 3.40 बजे काचीगुडा पहुंचेगी. इसके बाद यह सेवा नियमित रूप से प्रतिदिन चलाई जाएगी.

भीलवाड़ा को मिला सीधा लाभ
इस नई सेवा से भीलवाड़ा जिले को सीधा लाभ होगा. वर्तमान में भीलवाड़ा से जोधपुर के लिए एक ही ट्रेन थी, लेकिन अब इस नई ट्रेन के जुड़ने से जिले के यात्रियों को एक और विकल्प मिलेगा. यह ट्रेन मध्य भारत के कई बड़े शहरों को जोड़ते हुए जोधपुर और दक्षिण भारत के बीच एक मजबूत कड़ी बनेगी.

ट्रेन का मार्ग व ठहरावयह ट्रेन काफी लंबे रूट पर चलेगी और कई प्रमुख स्टेशनों पर इसका ठहराव रहेगा, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. ट्रेन का ठहराव निजामाबाद, नांदेड़, पूर्ना, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सैहोर, मक्षी, उज्जैन (भतेहाबाद-चंद्रावतीगंज होकर), रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ और पाली मारवाड़ पर होगा. भीलवाड़ा स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव तय किया गया है, जिससे स्थानीय यात्रियों को आसानी होगी. व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य व पारिवारिक कारणों से यात्रा करने वालों को यह ट्रेन बहुत उपयोगी सिद्ध होगी.

यात्रा का समय और लाभ
यह ट्रेन लंबे अंतरराज्यीय मार्ग को कवर करती है, जिससे यात्रियों को सीधे कनेक्शन की सुविधा मिलती है. काचीगुडा (हैदराबाद) से जोधपुर तक की यह ट्रेन तीन दिनों की यात्रा में बड़े शहरों और कस्बों को जोड़ते हुए चलेगी. इससे न केवल यात्रियों को समय की बचत होगी बल्कि ट्रांसफर और ठहराव की असुविधा से भी राहत मिलेगी. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह उद्घाटन विशेष सेवा के बाद दैनिक नियमित सेवा में परिवर्तित की जाएगी. इसके लिए समय-सारणी और कोच संरचना की घोषणा अलग से की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -