आजकल के स्मार्ट टीवी पहले जैसे नहीं है कि रफ एंड टफ होकर सालों साल चलते रहे. आज के समय में LED, OLED और QLED स्क्रीन वाले टीवी आते हैं, जो बहुत नाजुक होते हैं. इन पर एंटी-ग्लेयर या एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग होती है, जो स्क्रीन को साफ और चमकदार बनाए रखती है. अगर इन्हें गलत तरीके से साफ किया जाए, तो स्क्रीन पर खरोंच, धुंधलेपन से नुकसान हो सकता है.
कुछ लोग टीवी की सफाई करते हुए उसका ध्यान नहीं रखते हैं, जिससे टीवी की स्क्रीन बहुत जल्दी खराब हो जाती है. स्क्रीन को लंबे समय तक साफ और सुरक्षित रखने के लिए आपको इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
ग्लास क्लीनर: टीवी की स्क्रीन भले ही कांच जैसी दिखती हो, लेकिन ये सामान्य कांच नहीं होता है. ग्लास क्लीनर में अमोनिया और अल्कोहल जैसे केमिकल होते हैं, जो स्क्रीन की कोटिंग को खराब कर सकते हैं. इससे इसका कलर फीका पड़ सकता है, धुंधलापन आ सकता है.
अल्कोहल-बेस्ड क्लीनर: अल्कोहल वाले क्लीनर से टीवी स्क्रीन की एंटी-ग्लेयर कोटिंग धीरे-धीरे खराब हो जाती है. ये समस्या खासकर OLED और QLED स्क्रीन पर ज्यादा असर डालती है, जिससे स्क्रीन जल्दी खराब हो सकती है.
स्क्रीन पर सीधे स्प्रे करना: स्प्रे बोतल से पानी या कोई भी लिक्विड सीधे स्क्रीन पर नहीं छिड़कना चाहिए, क्योंकि ये किनारों से अंदर जा सकता है और टीवी के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को खराब कर सकता है.
वाइप्स या मेकअप रिमूवर वाइप्स: वाइप्स भले ही नरम लगते हों, लेकिन इनमें अक्सर परफ्यूम, ऑयल या केमिकल होते हैं, जो स्क्रीन की कोटिंग को खराब कर सकते हैं.
क्लीनिंग पाउडर या डिटर्जेंट: बेकिंग सोडा या डिटर्जेंट जैसे पाउडर स्क्रीन के लिए बहुत कठोर होते हैं. ये स्क्रीन पर खरोंच डाल सकते हैं.
क्या है सही तरीका?टीवी स्क्रीन को साफ करने के लिए हमेशा सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें. अगर दाग ज्यादा जिद्दी हैं, तो कपड़े को हल्का गीला करके पोंछें, लेकिन कभी भी स्क्रीन पर सीधे लिक्विड न डालें.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News