ईरान की नकल कर रहा अमेरिका! शाहेद ड्रोन की बनाई कॉपी, डोनाल्ड ट्रंप कैसे उड़ाएंगे पुतिन की नींद?

Must Read

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 19, 2025, 11:48 IST

US New Deone: अमेरिका ने 16 जुलाई 2025 को पेंटागन में नया ड्रोन LUCAS पेश किया, जो ईरान के शाहेद ड्रोन जैसा दिखता है. इसे एरिजोना की स्पेक्ट्रेवर्क्स कंपनी ने बनाया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख डॉलर है.

अमेरिका ने शाहेद ड्रोन जैसा एक नया हथियार बनाया है.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने नया ड्रोन LUCAS पेश किया
  • LUCAS ड्रोन ईरान के शाहेद जैसा दिखता है
  • LUCAS की कीमत लगभग 1 लाख डॉलर है
वाशिंगटन: 16 जुलाई 2025 को पेंटागन की ओर से एक नया ड्रोन पेश किया गया, जिसने दुनियाभर के रक्षा विशेषज्ञों और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अमेरिका की एरिजोना स्थित डिफेंस कंपनी स्पेक्ट्रेवर्क्स की ओर से विकसित किया गया यह नया ड्रोन ‘लो कॉस्टअनक्रू कॉम्बैट अटैक सिस्टम (LUCAS) है. जब इस ड्रोन की तस्वीर सामने आई तो ऐसा लगा जैसे यह ईरान का शाहेद ड्रोन है. पिछले तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से ईरान के शाहेद ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईरानी शाहेद-136 ड्रोन ने रूस को यूक्रेन के खिलाफ लगातार हवाई हमले करने में मदद दी है, वहीं अमेरिका ने अब इसी तर्ज पर एक सस्ता, हल्का और मिशन-फ्रेंडली कॉम्बैट ड्रोन दुनिया को दिखाया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों ने दावा किया कि LUCAS हूबहू ईरान के शाहेद-136 और रूस के Geran-2 ड्रोन जैसा दिखता है. रूसी न्यूज वेबसाइट्स ने भी इस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘यह अमेरिकी स्टार्टअप की ओर से बनाया गया ड्रोन है, लेकिन इसका डिजाइन पूरी तरह ईरानी शाहेद जैसा लगता है.’ हालांकि इस बात की अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि यूक्रेन ने रूस का एक ड्रोन सही सलामत हासिल कर लिया और फिर अमेरिका को दे दिया. बाद में अमेरिकी कंपनी ने ईरान के ही ड्रोन को रिवर्स इंजीनियरिंग करके इसे बनाया. यह भी माना जा रहा है कि बड़े पैमाने पर इन सस्ते ड्रोन की सप्लाई यूक्रेन को की जाएगी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-us-low-cost-lucas-drone-vs-iran-shahed-136-combat-drones-ukraine-war-reverse-engineering-ws-ekln-9417562.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -