Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 19, 2025, 11:48 IST
US New Deone: अमेरिका ने 16 जुलाई 2025 को पेंटागन में नया ड्रोन LUCAS पेश किया, जो ईरान के शाहेद ड्रोन जैसा दिखता है. इसे एरिजोना की स्पेक्ट्रेवर्क्स कंपनी ने बनाया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख डॉलर है.
अमेरिका ने शाहेद ड्रोन जैसा एक नया हथियार बनाया है.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने नया ड्रोन LUCAS पेश किया
- LUCAS ड्रोन ईरान के शाहेद जैसा दिखता है
- LUCAS की कीमत लगभग 1 लाख डॉलर है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों ने दावा किया कि LUCAS हूबहू ईरान के शाहेद-136 और रूस के Geran-2 ड्रोन जैसा दिखता है. रूसी न्यूज वेबसाइट्स ने भी इस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘यह अमेरिकी स्टार्टअप की ओर से बनाया गया ड्रोन है, लेकिन इसका डिजाइन पूरी तरह ईरानी शाहेद जैसा लगता है.’ हालांकि इस बात की अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि यूक्रेन ने रूस का एक ड्रोन सही सलामत हासिल कर लिया और फिर अमेरिका को दे दिया. बाद में अमेरिकी कंपनी ने ईरान के ही ड्रोन को रिवर्स इंजीनियरिंग करके इसे बनाया. यह भी माना जा रहा है कि बड़े पैमाने पर इन सस्ते ड्रोन की सप्लाई यूक्रेन को की जाएगी.
American Shahed
The U.S. just unveiled LUCAS, a low-cost kamikaze drone seen as its answer to Iran’s Shahed/Geran.
Built by Arizona-based SpektreWorks, LUCAS was shown at the Pentagon demo of autonomous systems.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-us-low-cost-lucas-drone-vs-iran-shahed-136-combat-drones-ukraine-war-reverse-engineering-ws-ekln-9417562.html