Post Office Scheme: आपके घर से थोड़ी ही दूर पर जो पोस्ट ऑफिस बना हुआ है वो सिर्फ चिट्ठी भेजने के लिए नहीं है बल्कि आप कई सारी पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) को एक सुरक्षित और भरोसेमंद ऑप्शन मानते हैं. इस योजना में सरकार की गारंटी के साथ सालाना 8.2% की दर से ब्याज मिलता है, जो अब बैंकों की एफडी रेट से कहीं बेहतर है.
यह योजना उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो रिटायरमेंट के बाद हर महीने नियमित आमदनी चाहते हैं. SCSS की सबसे खास बात यह है कि यह सरकारी गारंटी के साथ आती है. निवेश की शुरुआत सिर्फ ₹1,000 से की जा सकती है और अधिकतम निवेश की सीमा ₹30 लाख तक किया जा सकता है. इस योजना में निवेश करने वाले लोगों को धारा 80C के तहत टैक्स बचत का फायदा भी मिलता है, जो सालाना ₹1.5 लाख तक की छूट देता है.
किस उम्र तक कर सकते हैं इस योजना में निवेश?
इस योजना के तहत 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग सीधे निवेश कर सकते हैं, जबकि 55–60 वर्ष के VRS प्राप्त करने वाले सिविल कर्मचारी और 50–60 वर्ष के रिटायरड डिफेंस कर्मी भी इसमें शामिल हो सकते हैं. साथ ही, व्यक्ति अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकता है.
SCSS की अवधि पांच साल की होती है, जिसे अतिरिक्त तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. यदि निवेशक एक साल के अंदर ये खाता बंद कराता है, तो ब्याज नहीं मिलता है. दो से पांच साल के बीच बंद करने पर ब्याज की राशि में 1% की कटौती होती है औऱ इससे पहले बंद करने पर थोड़ी अधिक पेनल्टी लागू होती है.
वहीं, मान लीजिए कि आप इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में 20 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं तो 5 साल में 8.2 फीसदी की ब्याज दर के तहत आपका मैच्योरिटी अमाउंट 28,20,000 रुपये हो जाएगा. इसमें तिमाही के आधार पर 41,000 रुपये का इंटरेस्ट शामिल होगा और 5 सालों में कुल इंटरेस्ट 8,20,000 रुपये हो जाएगा. ऐसे में आपको हर महीने लगभग ₹13,666 रुपये की नियमित आमदनी मिलेगी.
तो अगर आप या आपके परिवार में कोई वरिष्ठ नागरिक है और नियमित आय की तलाश में हैं, तो SCSS एक भरोसेमंद और सुरक्षित ऑप्शन साबित हो सकता है. जहां ब्याज की दर शानदार है, वहीं टैक्स बचत और सरकार की गारंटी इसे और भी मजबूत बनाती है. Retirement के बाद आर्थिक सुरक्षा पक्की करने के लिए यह योजना एक बेहतरीन दोस्त है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News