-सडक़ के बीच पड़ा मलबा सरकारी तंत्र की लापरवाही कर रहा बयां-जंक्शन में तिलक सर्किल से करणी चौक के बीच बनी आरसीसीसी सडक़ के टूटने पर अब इसे उखाडऩे का फरमान, नए सिरे से डामर सडक़ बनाने पर फिर होंगे लाखों खर्चहनुमानगढ़. जंक्शन में तिलक सर्किल से करणी चौक तक की सडक़ तीन-चार वर्ष से बदहाल स्थिति में है। दिन में सैंकड़ों की संख्या में यहां से वाहन गुजरते हैं। इनमें अफसर, नेता और आम पब्लिक सब शामिल हैं। परंतु इस सडक़ का नियोजित तरीके से निर्माण करवाने को लेकर कोई गंभीर नहीं है। नागरिकों की मांग पर करीब पांच वर्ष पहले इस सडक़ को तोडकऱ कंक्रीट-सीमेंट से दोबारा सीसी सडक़ का निर्माण किया गया था। ताकि भविष्य में इस सडक़ में गड्ढ़े आदि नहीं बन सकें। लेकिन हुआ फिर वही। जिसका अंदेशा था। सडक़ निर्माण के कुछ महीने बाद ही कंक्रीट उखडऩे लगी। धीरे-धीरे गड्ढ़े बनने लगे। इस सडक़ की बदहाली ऐसी हो गई थी लोग से यहां निकलना मुनासिब नहीं समझते थे। नागरिकों की मांग पर अब इस सीसी सडक़ को उखाडकऱ फिर से डामर सडक़ बनाने का काम शुरू किया गया है। इसके तहत सीसी सडक़ को उखाडऩे का काम शुरू कर दिया गया है। बरसात की वजह से एक बार काम बंद करवा दिया गया है। इस बीच सडक़ पर पड़ा मलबा, सरकारी तंत्र में हो रहे भ्रष्टाचार व लापरवाही को बयां कर रहा है। नागरिकों का कहना है कि सडक़ निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और नियोजित तरीके से सडक़ों का निर्माण किया जाए तो निश्चित तौर पर सडक़ों की मियाद बढ़ेगी। सरकारी धन का अपव्यय रुकेगा।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
भ्रष्टाचार का मलबा, उखाड़ रहे सडक़

- Advertisement -