Last Updated:July 19, 2025, 11:05 ISTभारतीय जांच एजेंसी ने गूगल और मेटा पर बेटिंग एप प्रमोट करने के आरोप लगाए हैं. ED ने दोनों कंपनियों को पूछताछ के लिए तलब किया है. ऑनलाइन सट्टा मामले में व्यापक छानबीन चल रही है.बेटिंग एप मामले में ईडी ने गूगल और मेटा को पूछताछ के लिए तलब किया है. (फोटो: एपी)Google-Meta News: बेटिंग एप मामले में दुनिया की दो बड़ी कंपनियों पर भारतीय जांच एजेंसी ने शिकंजा कस दिया है. इस केस में गूगल और मेटा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इन दोनों बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ED का गूगल और मेटा पर बेटिंग एप को प्रमोट करने का आरोप लगाया है. अब इन दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होकर सवालों का न केवल जवाब देना होगा, बल्कि अपना पक्ष भी रखना होगा. बता दें कि ऑनलाइन सट्टा मामले में व्यापक पैमाने पर छानबीन चल रही है. इसमें ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की जा रही है.
Manish Kumarबिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ेंबिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomenationबेटिंग एप मामले में गूगल-मेटा पर ED का शिकंजा, 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
बेटिंग एप मामले में गूगल-मेटा पर ED का शिकंजा, 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब

- Advertisement -