Last Updated:July 19, 2025, 10:10 ISTRedmi 15C की जल्द दस्तक दे सकता है, और अगर ये फोन 15,000 रुपये से कम दाम में आएगा तो बजट रेंज में ये एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है.लिस्टिंग में Redmi 15C के फीचर्स सामने आ गए हैं.हाइलाइट्सRedmi 15C भारत में जल्द एंट्री कर सकता है.फोन में 50MP का AI सपोर्टेड डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है.फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.शाओमी रेडमी का नया स्मार्टफोन Redmi 15C जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है. ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 14C का अपग्रेडेड मॉडल वर्जन होगा, और नए फोन की एंट्री से पहले इसके कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं. हाल ही में एक ऑनलाइन रिटेलर की लिस्टिंग में इसके डिजाइन और फीचर्स की को देखा गया है. उम्मीद है कि ये फोन बजट सेगमेंट में एक दमदार ऑप्शन साबित होगा.
फीचर्स की बात करें तो Redmi 15C में 6.9-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसमें MediaTek Helio G81 प्रोसेसर और 4GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिल सकते हैं. ये स्मार्टफोन Xiaomi HyperOS पर चलेगा.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Bluetooth 5.4, Wi-Fi, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट मिलने की उम्मीद है. सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. फोन का साइज लगभग 173.16×81.07×8.2mm और वजन 205 ग्राम हो सकता है.
कितनी होगी कीमत?कीमत की बात करें तो Redmi 15C यूरोप के कुछ देशों में लगभग EUR 133.90 (लगभग 13,400 रुपये) से शुरू हो सकता है. ये कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए होगी. वहीं, 4GB + 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग EUR 154.90 (लगभग 15,500 रुपये) हो सकती है. ये फोन Mint Green, Moonlight Blue, Midnight Grey और Twilight Orange जैसे चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
कहा जा रहा है कि आने वाले इस Redmi 15C को कुछ मार्केट्स में Poco C85 नाम से रीब्रांड करके लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म तो नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे जुलाई या साल तक पेश किया जा सकता है.Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometechलॉन्च से पहले ही पता चल गए Redmi 15C के फीचर्स, दाम का भी हुआ खुलासा
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News