बांग्लादेश की सियासत एक बार फिर उबाल पर है. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर सत्ता में बने रहने के लिए कथित नरसंहार कराने का आरोप लगाते हुए बांग्लादेश खेलाफत मजलिस के महासचिव मौलाना जलालुद्दीन अहमद ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को उनकी सार्वजनिक फांसी की मांग की. उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि अवामी लीग को अब जड़ें जमाने नहीं दी जाएंगी.
बैतूल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद पार्टी की ढाका दक्षिण इकाई द्वारा आयोजित विरोध रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा, “हसीना सरकार की क्रूरता ने बच्चों तक को नहीं बख्शा. अब जनता उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई चाहती है.” उन्होंने दावा किया कि पिछले 16 सालों से उनकी पार्टी हर लोकतांत्रिक आंदोलन का हिस्सा रही है. उन्होंने कहा, “आज बीएनपी, जमात-ए-इस्लामी समेत सभी विपक्षी ताकतें हसीना सरकार के तानाशाही शासन को उखाड़ फेंकने के लिए एक मंच पर आ चुकी हैं.”
जलालुद्दीन ने दी ये चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान जलालुद्दीन ने चेतावनी दी कि गोपलगंज सहित किसी भी इलाके में अवामी लीग को अब जड़ें जमाने नहीं दी जाएंगी. उन्होंने साफ कहा कि यदि सरकार या प्रशासन का कोई भी व्यक्ति इस अभियान में बाधा डालने की कोशिश करता है तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा.
संयुक्त राष्ट्र के ऑफिस के खिलाफ भी विरोध
जलालुद्दीन ने ढाका में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के खिलाफ भी तीखा विरोध जताया. उन्होंने कहा, “बांग्लादेश की संप्रभुता के खिलाफ कोई भी कदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ज़रूरत पड़ी तो हम यूएन ऑफिस का विरोध सड़क पर उतरकर करेंगे.”
जलालुद्दीन ने विपक्षी गुटों को भी चेताया
उन्होंने विपक्षी गुटों को भी चेताया कि आपसी कलह और व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से आंदोलन कमजोर होगा और इससे केवल ‘फासीवादी ताकतों’ को दोबारा संगठित होने का मौका मिलेगा.
‘बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा’, डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS का उड़ाया मजाक; टैरिफ को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/mawlana-jalaluddin-ahmed-warned-awami-league-sheikh-hasina-execution-gopalganj-united-nations-dhaka-office-protest-political-crisis-in-bangladesh-muhammad-yunus-2981706