Udaipur Railway News: उदयपुर वासियों को अब चंडीगढ़ तक सीधी रेल सेवा की सौगात मिल गई है. केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा स्वीकृत इस नई ट्रेन से राजस्थान से पंजाब की ओर यात्रा करना अब और सुगम हो जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन उदयपुर से चंडीगढ़ और दो दिन चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए संचालित होगी.
उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने इस निर्णय के लिए रेल मंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह सेवा उदयपुर संभाग के हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी जो अब तक दिल्ली या अन्य बड़े स्टेशनों से होकर चंडीगढ़ पहुंचते थे. पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि उन्होंने हाल ही में दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर यह मांग रखी थी. उन्होंने बताया कि मंत्री ने इसे प्राथमिकता देते हुए तत्काल मंजूरी दे दी और ट्रेन संचालन की पूरी योजना तैयार कर दी गई है.
ट्रेन का शेड्यूल व नंबर
उदयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन संख्या 20989 बुधवार और शनिवार को दोपहर 4:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वहीं, चंडीगढ़ से चलने वाली ट्रेन संख्या 20990 गुरुवार और रविवार को सुबह 11:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहरावराणा प्रतापनगर उदयपुर, मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जिंद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट में इस ट्रेन का ठहराव रहेगा.
यह भी पढ़ें:
इस नई रेल सेवा के जरिए राजस्थान और हरियाणा, पंजाब को जोड़ने वाली यह ट्रेन न केवल पर्यटकों के लिए बल्कि विद्यार्थियों, व्यापारियों और आम यात्रियों के लिए भी बहुत उपयोगी साबित होगी. उदयपुर से चंडीगढ़ तक की यह सीधी कड़ी एक लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को पूरा करेगी.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News