Karauli News: बीएसटीसी छात्रा की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या, मां ने युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया

Must Read

जिले के टोडाभीम उपखंड के पाड़ला गांव में शुक्रवार सुबह एक 20 वर्षीय बीएसटीसी छात्रा की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के वक्त युवती घर पर अकेली थी और खाना बना रही थी। मां खेत से लौटकर आई तो बेटी का खून से सना शव हॉल में पड़ा मिला। पास ही टूटा हुआ चकला, खून लगा पत्थर और एक डेटा केबल पड़ी थी। सूचना मिलते ही डीएसपी मुरारीलाल मीणा, एएसपी सत्येंद्र पाल सिंह, एसएचओ कैलाश मीणा और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शव को टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

मृतका की मां ने हत्या का आरोप खेमचंद नामक युवक पर लगाया है, जो दौसा जिले के कोठीन गांव का रहने वाला है। मां के अनुसार खेमचंद उनकी बेटी से शादी करना चाहता था और लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था। उसने कई बार छात्रा को धमकी भी दी थी कि तू मेरी नहीं होगी तो मैं किसी की नहीं होने दूंगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र ने लिया अनोखा कदम, जमीन में समाधि ली

मां ने बताया कि 20-25 दिन पहले भी युवक ने धमकी भरा मैसेज भेजा था। बेटी की चचेरी बहन ने आरोपी को घटना के दिन घर में घुसते देखा था। आरोपी फिलहाल जयपुर में एक पार्किंग में काम करता है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। युवती के पिता की 10 साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। घर पर वह अपनी मां के साथ रहती थी, जबकि भाई-भाभी दिल्ली में मजदूरी करते हैं और बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -