Last Updated:July 18, 2025, 16:19 ISTडॉली खन्ना को मल्टी बैगर स्टॉक चुनने में महारत हासिल है. वो जिन भी कंपनियों में निवेश करती हैं, शेयर बाजार में रुचि रखने वालों की नजर उन कपंनियों पर जरूर रहती है. मगर इस बार उन्होंने एक नया निवेश किया है. जिससे…और पढ़ेंडॉली खन्ना ने हाल ही में काफी डे में निवेश किया है. (Image:OXBIG NEWS NETWORK)नई दिल्ली. देश के कई ऐसे निवेशक हैं जो अपने बेहतरीन फैसलों के जरिये अच्छी कंपनियों में निवेश करके करोड़ों रुपये की वेल्थ क्रिएट कर चुके हैं. ऐसी ही एक निवेशक डॉली खन्ना हैं. जिनके हर निवेश पर शेयर मार्केट में रुचि रखने वाले लोगों की नजर रहती है. माना जाता है कि डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में लंबे वक्त के लिए शेयर के मल्टीबैगर होने की संभावना को ध्यान में रखा जाता है. वो अपने हर निवेश को लंबे रिसर्च और एनालिसिस के बाद करती है. मगर इस बार डॉली खन्ना ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. उन्होंने इससे पूरे निवेशक समुदाय को चौंका दिया है. डॉली खन्ना ने एक ऐसी कंपनी को चुना है, जो पिछले कुछ सालों से गलत कारणों से चर्चा में रही है. इसके अलावा, कंपनी ने पिछले 5 सालों में कोई मुनाफ़ा नहीं कमाया है. डॉली खन्ना के पास इस जोखिम भरे चुनाव के पीछे जरूर कोई तर्क है, लेकिन यह सिर्फ उन्हें ही पता है. लेकिन इसने उनको निवेशकों के बीच सवालों और शंकाओं के घेरे में ला दिया है.
कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेडकॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड 842 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ कॉफी बीन्स के व्यापार में भी शामिल है. अपनी सहायक कंपनियों, सहयोगी कंपनियों और संयुक्त उद्यम कंपनियों के जरिये यह कंपनी कॉफी-रिटेल और निर्यात, वाणिज्यिक कार्यालय स्थान पट्टे पर देने, आतिथ्य और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) /सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाओं (आईटीईएस) जैसे कई क्षेत्रों में कारोबार करती है.
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो 484 करोड़ का
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में फिलहाल 484 करोड़ रुपये के लगभग 17 शेयर हैं. उन्होंने हाल ही में कंपनी में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी 13 करोड़ रुपये में खरीदी है. और इससे अफवाहों का बाजार और भी तेज हो गया है. कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड अपने संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की 2019 में आत्महत्या के बाद से कुछ साल से चर्चा में है. 2019 के बाद मुनाफे में आई तेज गिरावट सभी निवेशकों के लिए एक बड़ा झटका थी.
कॉफी डे एंटरप्राइजेजकॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर जनवरी 2018 के आसपास 375 रुपये के सबसे ज्यादा दाम पर थे. मौजूदा वक्त में 18 जुलाई 2025 तक शेयर की कीमत करीब 40 रुपये है. दिसंबर 2020 में सिद्धार्थ की पत्नी, मालविका सिद्धार्थ हेगड़े ने कंपनी की सीईओ के रूप में बागडोर अपने हाथों में ले ली. कॉफी डे एंटरप्राइजेज पतन के कगार पर था, और उस पर 7,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कर्ज़ बढ़ रहा था. बहरहाल कंपनी का कर्ज केवल 5 साल में 80 फीसदी से अधिक कम हो गया. डॉली खन्ना का कॉफी डे एंटरप्राइजेज में निवेश महज एक रणनीतिक कदम नहीं माना जा सकता. डॉली खन्ना के भविष्य के मल्टीबैगर चुनने के ट्रैक रिकॉर्ड और मालविका के सिद्ध नेतृत्व कौशल के साथ, निवेशक खन्ना की इस नई हिस्सेदारी के परिणाम के बारे में बहुत पॉजिटिव हैं. डॉली खन्ना जैसे निवेशक के इसमें हिस्सेदारी लेने से यह देखना काफी दिलचस्प होगा.Rakesh SinghRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ेंRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessस्टाक चुनने में महारत! डॉली खन्ना ने चुना ऐसा शेयर, 5 साल में नहीं दिया मुनाफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News