सलूंबर में सांसद मन्नालाल रावत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय ओर निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि जिला परिषद के माध्यम से संचालित योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सुचारू जीवन से जुड़ी हुईं हैं। ऐसे में इन योजनाओं का लाभ समाज के निचले तबके तक पहुंचना आवश्यक है। इसमें जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्लॉक स्तर पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि जिले में स्वीकृत विकास कार्य बेहतर तरीके से किए जाने चाहिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत सड़कों के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कलात सड़क के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। जो सड़कें निर्धारित अवधि से पूर्व टूट गई हैं। उन्हें पुनः दुरूस्त करवाया जाए।
ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दस फीट दूर जाकर गिरी महिला, दो लोग गंभीर घायल; घटना CCTV में कैद
उन्होंने पंचायतीराज विभाग अंतर्गत नरेगा संबंधी कार्यों की जानकारी ली तथा सांसद ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को काम दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्रों में आवास योजना में शत प्रतिशत प्रगति लाने तथा सड़कों पर पशुओं की समस्या से आमजन को राहत मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए।
उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 10 हॉस्टल की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे जिले के छात्र – छात्राओं के अध्ययन की राह आसान होगी। बैठक में उन्होंने चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना सहित कृषि विभाग व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद सांसद मन्नालाल रावत ने परिवहन कार्यालय में पौधारोपण किया। इस अवसर पर परिवहन अधिकारी विपिन माहेश्वरी उपस्थित थे। सांसद रावत ने इस दौरान उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network