PM किसान की 20वीं किस्त जल्द होगी जारी! कैसे चेक करें लिस्ट में नाम?

Must Read

Last Updated:July 18, 2025, 14:46 ISTPM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में भेजी जाएगी. भारत सरकार की यह योजना खासतौर पर किसानों क…और पढ़ेंहाइलाइट्सपीएम किसान निधि योजना की 20वीं किस्त जल्द आएगी.किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिलते हैं.लाभार्थी सूची चेक करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं.PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है. जल्द ही किसानों के अकाउंट में पीएम किसान निधि योजना की 20वीं किस्त आ जाएगी. भारत सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं देशभर में चल रही हैं और इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. यह योजना खास तौर पर किसानों के लिए शुरू की गई है.

इस योजना के तहत सिर्फ पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अगर आप भी एक किसान हैं और इस योजना में अप्लाई कर चुके हैं लेकिन अब अगली किस्त का इतंजार कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि कब आपके खाते में ये किस्त आ सकती है और इसकी लिस्ट आप कैसे चेक कर सकते हैं.

किसानों के अकाउंट में कब आएगी 20वीं किस्त?

जो भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं, वे अब 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किस्त जून महीने में जारी होने वाली थी लेकिन अब माना जा रहा है कि जुलाई के अंत में या अगस्त के महीने तक जारी की जा सकती है. फिलहाल, सरकार की तरफ से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

इस योजना की वेबसाइट( पर और न ही पीएम किसान मोबाइल ऐप पर इससे जुड़ी नई जानकारी साझा नहीं की गई है.

आपके खाते में आएंगे इतने पैसे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़कर साल में 6,000 रुपये तक का फायदा किसानों को मिलता है. सरकार की ओर से तीन किस्तों में हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये के रूप में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक इस योजना के तहत कुल 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ये किस्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.

पिछले साल पीएम किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त 18 जून को ही खाते में आ गई थी. लेकिन इस बार अगली किस्त के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. 20वीं किस्त से पहले पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 में किसानों के खाते में आई थी.

ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

पीएम किसान लाभार्थी सूची में नाम चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

इसके लिए सबसे पहले PM Kisan की वेबसाइट ओपन करें.

फिर ‘Payment Success’ टैब के नीचे येलो रंग के ‘Dashboard’ टैब पर क्लिक करें.

इसके बाद Village Dashboard सेक्शन में पूरी जानकारी भरें. इसमें आपको राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट और पंचायत को सेलेक्ट करना होगा.

फिर‘Get Report’ बटन पर क्लिक करें और लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करें.

Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessPM किसान की 20वीं किस्त जल्द होगी जारी! कैसे चेक करें लिस्ट में नाम?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -