Last Updated:July 18, 2025, 13:19 ISTJapan Tourism : जापान घूमने जाने वाले विदेशी सैलानियों के लिए तगड़ा ऑफर आया है. जापान एयरलाइंस ने ऐलान किया है कि इन सैलानियों को देश के भीतर 60 जगहों पर जाने के लिए फ्री हवाई यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी.जापान एयरलाइंस ने विदेशी सैलानियों को मुफ्त हवाई यात्रा ऑफर की है. हाइलाइट्सजापान एयरलाइंस ने विदेशी सैलानियों के लिए फ्री हवाई यात्रा की घोषणा की.सैलानियों को 60 पर्यटन स्थलों पर मुफ्त हवाई यात्रा मिलेगी.योजना का लाभ उठाने के लिए JAL से राउंडट्रिप टिकट बुक करना होगा.नई दिल्ली. यूरोपीय देश लग्जमबर्ग के बारे में तो आपने भी पढ़ा होगा, जहां लोगों के लिए ट्रेन और बस जैसे सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह फ्री कर दिया गया है. इन सुविधाओं का फायदा न सिर्फ देश के नागरिकों को मिलता है, बल्कि बाहर से भी अगर कोई घूमने जा रहा तो उसे भी ये सभी सुविधाएं फ्री ही मिलती हैं. लेकिन, एशिया के एक देश ने तो इन सभी से आगे बढ़कर ऐलान कर दिया है. इस देश में अब बाहर से घूमने जाने वालों के लिए हवाई यात्रा पूरी तरह मुफ्त रहेगी. आखिर सरकार को ऐसा फैसला क्यों लेना पड़ा और इसके पीछे क्या मकसद है.
जापान की सरकारी विमानन कंपनी जापान एयरलाइंस ने यह ऐलान किया है. एयरलाइंस ने कहा है कि उनके देश में घूमने आने वाले विदेशी सैलानियों को ऑफबीट जगहों पर जाने के लिए फ्री हवाई यात्रा की सुविधा दी जाएगी. जापान एयरलाइंस (JAL) ने अपनी योजना का खुलासा करते हुए बताया कि ऐसे विदेशी सैलानी जिन्होंने इस एयरलाइंस के जरिये अपना राउंडट्रिप टिकट बुक कराया है. उन सैलानियों को देश के 60 पर्यटन स्थलों में से कहीं भी एक तरफ की हवाई यात्रा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी. एयरलाइंस का कहना है कि यह कोई मार्केटिंग स्टंट नहीं है, बल्कि सैलानियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए है.
क्यों किया है ऐसा ऐलान
जापान एयरलाइंस ने ऐसा ऐलान देश के प्रमुख शहरों पर पड़ रहे विदेशी सैलानियों के बोझ को कम करने के लिए किया है. जापान में हर साल आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. साल 2024 में ही 3.69 करोड़ विदेशी सैलानी जापान घूमने पहुंचे, जो इससे पिछले साल के मुकाबले 47 फीसदी ज्यादा थी. मजे की बात ये है कि इनमें से ज्यादातर सैलानी टोक्यो, क्योटो और ओसाका जैसे प्रमुख शहरों में ही घूमते रहे. इससे स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और भीड़ बढ़ने की वजह से सैलानियों को भी परेशानी हुई. लिहाजा जापान एयरलाइंस ने ऑफबीट जगहों पर सैलानियों को भेजने के लिए मुफ्त हवाई यात्रा का ऑफर दिया है.
बेहद खूबसूरत हैं जापान के गांवजापान एयरलाइंस का कहना है कि देश के तमाम ग्रामीण इलाकों में जनसंख्या तेजी से कम हो रही है. यहां घूमने जाने वाले सैलानियों की संख्या भी कम हो रही, जबकि निगाता और मियाजाकी जैसी ऑफबीट जगहें बेहद खूबसूरत हैं और यहां जाने वालों को एक यादगार अनुभव देती हैं. एयरलाइंस ने बताया कि ऐसे सैलानी जो हनेडा और नरीता जैसी जगहों के लिए अपनी बुकिंग कराते हैं, उनके लिए बिना किसी एक्स्ट्रा खर्चे के सपैरो, फुकुओका और नाहा जैसी जगहों तक हवाई यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी.
किन देशों के लोगों को फायदाजापान एयरलाइंस ने बताया है कि इस योजना में भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम से आने वाले सैलानियों को शामिल किया गया है. जापान एयरलाइंस का कहना है कि जिन देशों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है, उनके सैलानियों को भी फायदा मिलेगा. ऐसे सैलानी अगर इस एयरलाइंस से अपनी टिकट बुक करते हैं तो यह हाई स्पीड बुलेट ट्रेन के किराये से भी कम पडे़गा. इस योजना का लाभ उठाने वाले यात्रियों को अपनी सारी बुकिंग जापान एयरलाइंस के जरिये ही करनी होगी, तभी उन्हें देश के भीतर फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessट्रेन-बस छोडि़ए, इस देश ने फ्री कर दिया हवाई जहाज का सफर, भारतीयों को भी फायदा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News