भूकंप की वजह से अभी तक कई देश बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बीते कुछ दिनों में कई जगहों पर भूकंप आ चुका है. अब गुरुवार को चिली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई. इससे ठीक पहले अलास्का में भी भूकंप आया था. लोग दहशत में आ गए थे. वे झटके महसूस करके घरों से बाहर भागे.
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक गुरुवार को 5.7 की तीव्रता का भूकंप आया. वहीं अलास्का में 7.3 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था. इसकी वजह से सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी.
चिली में अब तक कई बार आ चुका है भूकंप
चिली के वालेनार के पास 16 जुलाई को भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.4 मापी गई थी. वहीं कैलाम के पास 13 जुलाई को भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई थी. चिली प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जिसके कारण यह भूकंप की वजह से काफी ज्यादा संवेदनशील है. यहां 2008 में 8.8 की तीव्रता का भूकंप भी आ चुका है, जो कि काफी ज्यादा घातक था.
अपडेट जारी है…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/earthquake-update-magnitude-5-7-hits-chile-know-details-alaska-2981134