Jaipur News: RPSC के बोर्ड में तीन सदस्य जोड़े जाने की अधिसूचना जारी, रिटायर अफसरों को मिल सकती है तरजीह

Must Read

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में तीन और सदस्य बढ़ाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी कि RPSC के सदस्यों की संख्या को 7 से बढ़ाकर 10 किया जाए। हालांकि बढ़े हुए पदों का फायदा राजनेताओं को नहीं मिलेगा, क्योंकि सरकार पेपर लीक जैसे विवादों से बचने के लिए ऐसे संवेदनशील स्थानों पर राजनीतिक नियुक्तियों में साफ छवि वाले रिटायर अफसरों को लगाना चाह रही है।

Trending Videos

प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद कार्मिक विभाग ने इसके लिए गुरुवार देर रात नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसमें सेवानिवृत्त अफसरों या अन्य प्रोफेश्नलों की तैनाती की जाएगी। मौजूदा समय में आरपीएससी में चेयरमैन के अलावा सात सदस्य हैं। इनमें से एक सदस्य का पद खाली है। एक अन्य सदस्य बाबूलाल कटारा पेपर लीक के मामले में जेल में है।

ये भी पढ़ें- सरकारी अस्पताल में कार्यरत नर्स की संदिग्ध हालात में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

राज्य सरकार ने बाबू लाल कटारा को बर्खास्त करने का प्रस्ताव राज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति को भेजा था। वहां से यह मामला सुप्रीम कोर्ट भेजा गया। इसके अलावा तीन सदस्य अगले साल रिटायर होंगे। मौजूदा सदस्य कैलाश मीणा का कार्यकाल अगली जुलाई और डॉ. संगीता आर्य एवं डॉ. मंजू शर्मा का कार्यकाल अगले अक्तूबर में खत्म होगा। अगले अक्टूबर तक 10 में से 8 सदस्य नए होंगे। दो सदस्य कर्नल केसरी राठौड़ एवं प्रो. अयूब खान का कार्यकाल 2029 तक रहेगा।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -