यात्रियों के लिए अलर्ट…दिल्ली की ओर जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, कहीं छूट न जाए आपकी ट्रेन देखें लिस्ट

Must Read

Last Updated:July 17, 2025, 17:41 ISTNagaur Railway News: नागौर के मेड़ता रोड स्टेशन पर 20 से 29 जुलाई तक रेल कार्य के चलते दिल्ली रूट पर 7 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 6 ट्रेनों का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा. यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी …और पढ़ेंnagaur railway newsहाइलाइट्सरेलवे कार्य के चलते यात्रियों को करना पड़ेगा यात्रा योजनाओं में बदलावदिल्ली रूट की 7 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को पहले से जांचने की सलाह6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, रेलवे ने जारी की संशोधित समय-सारणीNagaur Railway News: दिल्लीसराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य करवाए जाने के कारण 20 से 29 जुलाई तक जोधपुर से दिल्ली स्टेशनों के बीच वाया मेड़ता रोड और मेड़ता क्षेत्र के अन्य रेलवे स्टेशनों पर ठहराव कर निकलने वाली 13 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. जिसके तहत 7 ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा, जबकि 6 अन्य ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया-उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने के कारण अगले सप्ताह जोधपुर से वाया मेड़ता रोड जंक्शन होते हुए दिल्ली के बीच 13 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. जिसके तहत 20 से 29 जुलाई तक इस मार्ग पर जहां चुनिंदा ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने यात्रियों से यात्रा प्रारंभ करने से पहले रेल सेवा 139 अथवा अन्य उचित माध्यमों से अपनी ट्रेन की स्थिति पता कर अपनी यात्रा प्रारंभकरने का आग्रह किया है.

यह ट्रेनें रहेगी रद्द
ट्रेन नंबर 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक 8 ट्रिप और ट्रेन नंबर 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट जोधपुर से 21 से 29 जुलाई तक (9 ट्रिप) रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन 12464 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट जोधपुर से 24 जुलाई को (1 ट्रिप) रद्द रहेगी. जोधपुर मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22664/22663 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट बीकानेर से 26 जुलाई (1 ट्रिप) तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 25 व 27 जुलाई को (2 ट्रिप) रद्द रहेगी. इस तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट जोधपुर से 20 से 27 जुलाई तक (8 ट्रिप) तथा ट्रेन 22482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) रद्द रहेगी.

यह ट्रेनें होगी परिवर्तित मार्ग से संचालितइस दौरान ट्रेन नंबर 12323 हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट 22 व 25 जुलाई को (2 ट्रिप) हावड़ा से प्रस्थान करेगी. यह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी. ट्रेन 14088 जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस 26 व 27 जुलाई को (2 ट्रिप) दिल्ली से रवाना होगी. यह परिवर्तित मार्ग पटेलनगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी. ट्रेन 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग पटेलनगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी, जबकि ट्रेन 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 26 व 27 जुलाई को (2 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली केसरगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी. ट्रेन नंबर 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस साप्ताहिक 25 जुलाई को कामाख्या से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी. ट्रेन 20488 दिल्ली-बाड़मेर मालानी सुपरफास्ट 22 जुलाई को (1 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी.

यह भी पढ़ें:

Location :Nagaur,Rajasthanhomebusinessदिल्ली की ओर जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, कहीं छूट न जाए आपकी ट्रेन देखें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -