Last Updated:July 17, 2025, 15:56 IST
World’s Top 10 Terrorists: दुनिया में ऐसी-ऐसी आतंकवादी घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने न सिर्फ लोगों को चौंका दिया बल्कि दहला भी दिया. इनको अंजाम देने वाले आतंकवादियों की पहचान भी हुई लेकिन कई बार वो खुफिया एजेंसियों और पुलिस को ऐसे चकमा देकर भागे कि ढूंढने पर भी नहीं मिले. ऐसे ही 10 कुख्यात आतंकियों के बारे में हम आपको बताएंगें, जिन्होंने दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी को भी नाच नचाए लेकिन पकड़ में नहीं आए.
इब्राहिम सलीह मोहम्मद अल-याकूब
इब्राहिम सलीह मोहम्मद अल-याकूब 1996 के खोबर टावर्स बम हमले के लिए वॉन्टेड घोषित किया गया, जिसमें 19 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. याकूब सऊदी हिजबुल्लाह का सदस्य है. साल 2001 में, वर्जीनिया की अदालत ने उसके खिलाफ 46 आपराधिक मामले दर्ज किए. FBI की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल इस आतंकी की गिरफ्तारी के लिए 50 लाख डॉलर का इनाम है. वह हमले की योजना और निगरानी में शामिल था. माना जाता है कि वह सऊदी अरब या लेबनान में फरार है.

मोहम्मद अली हमादेई
मोहम्मद अली हमादेई 1985 के TWA फ्लाइट 847 अपहरण के लिए वॉन्टेड घोषित किया गया, जिसमें अमेरिकी नौसैनिक रॉबर्ट स्ट्रेटम की हत्या हुई. वह हिजबुल्लाह का सदस्य माना जाता है. फ्लाइट हाईजैक करने के बाद अपहर्ताओं ने विमान को बेरूत और अल्जीयर्स के बीच उड़ाया. 1987 में इसे पश्चिम जर्मनी में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में लेबनान भेजा गया. 2001 में ये FBI की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल किया गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 लाख डॉलर का इनाम है लेकिन वो अब भी फरार है.

हसन इज-अल-दीन
हसन इज-अल-दीन भी साल 1985 के TWA फ्लाइट 847 अपहरण कांड के लिए वॉन्टेड घोषित किया गया. इसे भी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का से जुड़ा माना जाता है. इस पर फ्लाइट के अपहरण की योजना बनाने और इसमें हिस्सा लेने का आरोप है. साल 2001 में उसे FBI की मोस्ट वांटेड आतंकवादी सूची में शामिल किया गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 लाख डॉलर का इनाम है और माना जाता है कि वो लेबनान में छिपा है.

अब्देलकरिम हुसैन मोहम्मद अल-नासर
अब्देलकरिम हुसैन मोहम्मद अल-नासर सऊदी का रहने वाला है, जो 1996 के खोबर टावर्स बम हमले में वॉन्टेड है. इस हमले में 19 अमेरिकी सैनिक मारे गए. सऊदी हिजबुल्लाह के सदस्य माने जाने वाले इस आतंकी पर हमले की योजना और निगरानी में हिस्सा लेने का आरोप है. साल 2001 में, वर्जीनिया की अदालत ने उसके खिलाफ 46 आपराधिक मामले दर्ज किए और FBI की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल किया गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 लाख डॉलर का इनाम है. माना जाता है कि वह सऊदी अरब, ईरान या लेबनान में फरार है.

अहलाम अहमद अल-तमीमी
ये एक इराकी महिला आतंकी है, जो 2005 में जॉर्डन के अम्मान में हुए होटल बम विस्फोटों के लिए कुख्यात है. वह अल-कायदा से जुड़ी थी और 9 नवंबर 2005 को अम्मान के रेडिसन सास होटल में आत्मघाती बम हमले की असफल कोशिश में शामिल थी. इस हमले में उसके पति, अली हुसैन अली अल-शम्मारी, ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया, जिसमें 57 लोग मारे गए थे. अहलाम का सुसाइड बेल्ट फेल हो गया, जिसकी वजह वो बच गई. जॉर्डन की अदालत ने 2006 में मौत की सजा सुनाई, लेकिन बाद में इसे उम्रकैद में बदल दिया गया.

अली अतवा
अली अतवा एक लेबनानी आतंकी था, जिसे 1985 के TWA फ्लाइट 847 अपहरण के लिए दोषी माना जाता है. ये भी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का सदस्य माना जाता है. वह अपहरण में शामिल होने वाला था, लेकिन उड़ान छूटने के कारण ग्रीस में गिरफ्तार हुआ. बाद में उसे रिहा कर अल्जीयर्स भेजा गया. साल 2001 में, FBI की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल इस आतंकी के सिर पर भी 50 लाख डॉलर का इनाम था. जानकारी के मुताबिक 2021 में कैंसर से उसकी मृत्यु हो गई.

अब्दुल रहमान यासिन
अब्दुल रहमान यासिन एक इराकी-अमेरिकी है, जिसे 1993 के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर धमाके के लिए वॉन्टेड घोषित किया गया. इस हमले में छह लोग मारे गए और 1,000 से अधिक घायल हुए थे. यासिन ने बम बनाने में मदद की और हमले की योजना में शामिल था. हमले के बाद, वह इराक भाग गया. साल 2001 में, उसे FBI की मोस्ट वांटेड आतंकवादी सूची में शामिल किया गया और उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 लाख डॉलर का इनाम रखा गया.

अली सईद बिन अली अल-हूरी
अली सईद बिन अली अल-हूरी सऊदी नागरिक है, जिसे 1996 के खोबर टावर्स धमाके के लिए वॉन्टेड घोषित किया गया, जिसमें 19 अमेरिकी सैनिक मारे गए. उसे सऊदी हिजबुल्लाह का सदस्य माना जाता है. अल-हूरी ने हमले की योजना और निगरानी में हिस्सा लिया था. साल 2001 में, उसे FBI की मोस्ट वांटेड आतंकवादी सूची में शामिल किया गया और उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम है. माना जाता है कि वह सऊदी अरब या लेबनान में छिपा है.

जाबेर ए. एलबानेह
जाबेर ए. एलबानेह यमनी-अमेरिकी है, जिसे साल 2003 में लैकवाना सिक्स मामले में अल-कायदा के लिए भर्ती और प्रशिक्षण के लिए दोषी माना जाता है. वह न्यूयॉर्क में अल-कायदा सेल का हिस्सा था और अफगानिस्तान में प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया. साल 2003 में, उसे 47 आपराधिक मामलों में आरोपी बनाया गया. वो FBI की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है उस पर भी 50 लाख डॉलर का इनाम है. साल 2018 में, यमन में उसकी गिरफ्तारी की खबर आई, लेकिन वह अभी भी फरार माना जाता है.

अहमद इब्राहिम अल-मुघस्सिल
अहमद इब्राहिम अल-मुघस्सिल एक सऊदी नागरिक है, जिसे भी 1996 के खोबर टावर्स बम हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें 19 अमेरिकी सैनिक मारे गए. वह सऊदी हिजबुल्लाह का नेता माना जाता था और हमले की योजना और इसे अंजाम देने में उसकी अहम भूमिका थी. साल 2001 में उसे FBI की मोस्ट वांटेड आतंकवादी सूची में शामिल किया गया. 50 लाख डॉलर के इनामी इस आतंकवादी का ठिकाना किसी को नहीं पता है. (All Photos- FBI)
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News