Anthem Biosciences IPO Allotment: एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड के आईपीओ में अगर आपने पैसे लगाएं हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. कंपनी की तरफ कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 17 जुलाई 2025 को पूरा होने की उम्मीद है. जिन निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट किए जाएंगे, उनके डीमैट खाते में ये शेयर जमा कर दिए जाएंगे.
ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई को बंद हुआ था. इस आईपीओ कुल साइज 3395 करोड़ रुपये का है. इसमें 5.96 करोड़ शेयर केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) हैं.
ये IPO इतने गुना हुआ सब्सक्राइब
सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इस आईपीओ को 0.77 गुना तक भरते हुए निवेशकों ने कुछ रुचि दिखाई. दूसरे दिन ये सब्सक्रिप्शन बढ़कर 3.48 गुना हुआ. लेकिन आखिरी दिन तो जैसे निवेशकों की भीड़ उमड़ पड़ी और यह आईपीओ कुल 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों की तरफ से इसे 5.98 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) की तरफ से 44.70 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की तरफ से 192.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ का GMP
इन्वेस्टर गेन के मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ का जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 144 रुपये है, जो इसके प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर से 25.26 प्रतिशत ज्यादा है. इस इश्यू का अब तक का सबसे ऊंचा जीएमपी 156 रुपये रहा है.
कंपनी के बारे में डिटेल्स
एंथम बायोसाइंसेज की शुरुआत 2006 में हुई थी. यह एक आधुनिक Contract Research, Development and Manufacturing Organization (CRDMO) है, जो दवाओं की खोज, विकास और निर्माण का पूरा काम करती है. कंपनी छोटे अणुओं (Small Molecules) और जैविक अणुओं (Biologics) दोनों के साथ काम करती है. इसी वजह से यह भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है जो एक ही जगह पर पूरी सर्विसेस देने की क्षमता रखती हैं.
किस तरह चेक करें शेयर अलॉटमेंट?
एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट को 17 जुलाई की फाइनल किया जाएगा. जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उनके डिमैट अकाउंट में 18 जुलाई को ये शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे. इसके बाद 21 जुलाई को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
BSE पर अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाएं,
2. ‘इश्यू टाइप’ में ‘इक्विटी’ का चयन करें.
3. ‘इश्यू नेम’ ड्रॉपडाउन मेनू से ‘एंथम बायोसाइंसेज’ चुनें.
4. फिर अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें.
5. ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर टिक करें और ‘सर्च’ बटन दबाएं.
6. आपकी अलॉटमेंट स्टेट्स स्क्रीन पर दिखाई देगी.
NSE पर अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कैसे करें?
1. सबसे पहले एनएसई की वेबसाइट पर जाएं.
2. ‘इक्विटी और एसएमई आईपीओ बिड्स’ ऑप्शन चुनें.
3. ड्रॉपडाउन मेनू से ‘एंथम बायोसाइंसेज’ को सेलेक्ट करें.
4. इसके बाद पैन नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें.
5. ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और स्टेट्स आपके सामने होगी.
केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले ( की वेबसाइट पर जाएं.
2. इसके बाद स्क्रीन पर दी गई पांच लिंक में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें.
3. सेलेक्ट आईपीओ के ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम चुने.
4. पैन नंबर या एप्लिकेशन नंबर या डिमैट विवरण दर्ज करें.
5. Captcha दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस के बारे में जाने.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News