आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की लेटेस्ट रिलीज फिल्म, ‘सितारे ज़मीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस खूब सक्सेस एंजॉय की है. 20 जून को रिलीज़ हुई, आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित इस इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाबी हासिल की है. हालांकि, चौथे वीकेंड पर दमदार कमाई करने के बाद अब वीकडेज में इसका कलेक्शन कर दिन घट रहा है. चलिए जानते हैं ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 27वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सितारे ज़मीन पर’ ने 27वें दिन कितनी की कमाई?
‘सितारे ज़मीन पर’ साल की सबसे शानदार फिल्मों में से एक साबित हुई है. हालांकि इस फिल्म की रिलीज से पहले उम्मीद कम थी कि ये इतना अच्छा परफॉर्म करेगी. खैर आमिर खान भी एक लंबे समय बाद ‘सितारे ज़मीन पर’ से सक्सेस का स्वाद चख रहे हैं. वैसे फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेस है ही इतनी जबरदस्त की दर्शक खुद ब खुद इस फिल्म को एंजॉय करने के लिए सिनेमाघरों तक खींचे चले आ रहें.
लेकिन चौथे हफ्ते में अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ रही है. इसकी वजह भी है क्योंकि इन दिनों थिएटर में दर्शको के लिए कई फिल्मों के ऑप्शन मौजूद हैं, इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो रिलीज के 26 दिनों में इस फिल्म ने 162 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 27वें दिन 50 लाख कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’ की 27 दिनों की कुल कमाई अब 162.50 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सितारे ज़मीन पर’ क्या तोड़ पाएगी 3 इडियट्स का रिकॉर्ड
‘सितारे ज़मीन पर’ ने तीन हफ्तों तक धमाकेदार कमाई की है. लेकिन चौथे हफ्ते में इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है. बावजूद इसके हर दिन ये अपनी कुल कमाई में इजाफा कर रही है. वहीं अब हर कोई इंतजार कर रहा है कि ये एक्टर की ब्लॉकबस्टर ‘3 इडियट्स’ को धूल चटा दे.
वैसे ये इतना आसान नहीं है क्योंकि 3 इडियट्स का लाइफटाइम कलेक्शन 202.42 करोड़ है. वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ ने 27 दिनों में 162 करोड़ की कमाई की है. अब 3 इडियट्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इस फिल्म को 30 करोड़ से ज्यादा कमाने होंगे. फिल्म की घटती कमाई को देखते हुए फिलहाल ये नामुकिन लग रहा है.
‘सितारे ज़मीन पर’ में 10 कलाकारों ने जीता है दर्शकों का दिल
‘सितारे ज़मीन पर’ में यूं तो आमिर खान और जेनेलिया ने लीड रोल प्ले किया है लेकिन फ़िल्म की जान दस न्यूरोडाइवर्जेंट कलाकार हैं, जिन्होंने पहली बार सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है. इनमें सतबीर के रूप में अरुश दत्ता, गुड्डू के रूप में गोपी कृष्णन वर्मा, बंटू के रूप में वेदांत शर्मा, हरगोविंद के रूप में नमन मिश्रा, शर्माजी के रूप में ऋषि शाहनी, राजू के रूप में ऋषभ जैन, सुनील गुप्ता के रूप में आशीष पेंडसे, करीम कुरैशी के रूप में संवित देसाई, गोलू खान के रूप में सिमरन मंगेशकर और लोटस के रूप में आयुष भंसाली शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-India’s Got Talent का ऑडिशन 20 जुलाई से दिल्ली में शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन और लोकेशन डिटेल्स
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News