Stock Tips : झट से खरीद लें ये 3 शेयर, ब्रोकरेज ने कर दी बंपर उछाल की भविष्‍यव

Must Read

Last Updated:July 17, 2025, 07:33 ISTStock Tips नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने निवेशकों को तीन शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है‍ कि इन शेयरों के फंडामेंटल और बिजनेस को देखकर पता चलता है कि आने वाले 12 महीनों में ही ये स्‍…और पढ़ेंब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अपनी टॉप स्‍टॉक पिक्‍स जारी की है. हाइलाइट्सनुवामा ने तीन शेयरों में निवेश की सलाह दी है.AWL एग्री बिजनेस में 51% तक मुनाफे की संभावना.HDFC लाइफ इंश्योरेंस का टारगेट प्राइस ₹920 तय.नई दिल्ली. आप भी अगर शेयर बाजार में कमाई वाले शेयर खोज रहे हैं तो ICICI प्रुडेंशियल लाइफ, एडलवाइस एग्री बिजनेस (AWL) और HDFC लाइफ इंश्योरेंस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि  इन शेयरों में आने वाले समय में शानदार रिटर्न देने की संभावना दिख रही है. इनमें से एक शेयर तो अगले 12 महीनों में 51% तक मुनाफा दे सकता है. ICICI प्रुडेंशियल लाइफ का शेयर कल यानी बुधवार 16 जुलाई को दो फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था. एडलवाइस एग्री बिजनेस शेयर में भी लाल निशान में बंद हुआ. HDFC लाइफ इंश्योरेंस शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई.

नुवामा ने ICICI प्रुडेंशियल लाइफ पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹760 से बढ़ाकर ₹770 कर दिया है. यह करंट प्राइस से 15% ज्‍यादा है. Q1FY26 में कंपनी की कुल एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) में सालाना आधार पर 5% की गिरावट देखी गई, लेकिन ग्रुप APE में 18.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी का प्रोटेक्शन सेगमेंट मजबूत रहा, जिससे VNB मार्जिन 24.5% पर पहुंच गया. नुवामा ने VNB अनुमान में मामूली बदलाव करते हुए FY28 तक 2.1% तक की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है.

ये भी पढ़ें-अमेरिकी शेयरों में जमकर पैसा लगा रहे भारतीय, ये 2 स्टॉक बने पसंदीदा, 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ा निवेश

AWL एग्री बिजनेस देगा सबसे ज्‍यादा मुनाफा

एडलवाइस ग्रुप की एग्री बिजनेस यूनिट AWL पर नुवामा ने ₹397 का टारगेट प्राइस दिया है, जो कि 51% तक की संभावित तेजी का संकेत देता है. कंपनी ने Q1FY26 में 20% सालाना राजस्व वृद्धि दर्ज की, जिसमें एडिबल ऑयल सेगमेंट की मजबूत परफॉर्मेंस रही. EBITDA में 41% की बड़ी गिरावट देखी गई, जिसका कारण इनपुट कॉस्ट का बढ़ा हुआ स्तर रहा. कंपनी को ₹150 करोड़ का कमोडिटी डेरिवेटिव गेन मिला. नुवामा ने कहा कि कमजोर पहली तिमाही को देखते हुए कंपनी के FY26 और FY27 के EBITDA अनुमान में क्रमशः 6.8% और 5.3% की कटौती की गई है. बावजूद इसके, AWL में दीर्घकालिक संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं.

HDFC लाइफ इंश्योरेंस शेयर टारगेट प्राइस

HDFC लाइफ इंश्योरेंस शेयर पर नुवामा ने अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹920 तय किया है. यह करंट प्राइस से 22% जाता है. वित्‍त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल APE में 12.4% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई, जो कि नुवामा के 0.8% के अनुमान से कहीं बेहतर रही.

कंपनी के रिटेल और ग्रुप दोनों बिजनेस सेगमेंट्स में समान रूप से 12% से अधिक की वृद्धि हुई. VNB मार्जिन 25.1% तक पहुंच गया. यह पिछले साल की तुलना में 7 बेसिस पॉइंट्स अधिक है. कंपनी ने इस तिमाही में ₹810 करोड़ की VNB दर्ज की, जो सालाना आधार पर 12.7% ज्‍यादा है.यह नुवामा के अनुमान से 1.9% अधिक है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessStock Tips : झट से खरीद लें ये 3 शेयर, ब्रोकरेज ने कर दी बंपर उछाल की भविष्‍यव

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -