‘राहुल विदेश नीति का F भी नहीं जानते, लेकिन…’, कांग्रेस नेता ने जयशंकर की चीन यात्रा पर कसा त

Must Read

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार (16 जुलाई, 2025) को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर सशस्त्र बलों का अनादर करने के मामले में आदतन झूठा और अपराधी होने का आरोप लगाया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि उन्हें विदेश नीति (फॉरेन पॉलिसी) का ‘F’ तक नहीं पता है, लेकिन वह सवाल उठाते रहते हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद चीन मुद्दे से निपटने के सरकार के तरीके पर कांग्रेस नेता के सर्कस वाले कटाक्ष पर पलटवार किया.” उन्होंने कहा, “जब हमारे विदेश मंत्री SCO बैठक के लिए चीन जाएंगे तो वह चीन के विदेश मंत्री वांग यी और वहां के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से नहीं मिलेंगे, तो वह किससे मिलेंगे. क्या वह इटली के प्रधानमंत्री से मिलेंगे.”
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री की चीन यात्रा को लेकर क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शी जिनपिंग के साथ जयशंकर की मुलाकात संबंधी एक खबर साझा करते हुए मंगलवार (15 जुलाई) को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “मुझे लगता है कि (अब) चीनी विदेश मंत्री आएंगे और (प्रधानमंत्री) मोदी को चीन-भारत संबंधों में हाल के घटनाक्रमों से अवगत कराएंगे. विदेश मंत्री अब भारत की विदेश नीति को नष्ट करने के उद्देश्य से एक पूरा सर्कस चला रहे हैं.”
सेना से जुड़ी टिप्पणी पर क्या बोले बीजेपी?
सशस्त्र बलों के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर दायर मानहानि के मामले में लखनऊ की एक अदालत की ओर से राहुल गांधी को जमानत दिए जाने के दो दिन बाद आलोक ने लोकसभा में विपक्ष के नेता पर आदतन झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि गांधी अक्सर सशस्त्र बलों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते रहे हैं.
प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द जोड़ने पर बोले आलोक
आपातकाल के दौरान संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी’ शब्द जोड़े जाने पर पुनर्विचार करने के आरएसएस के आह्वान के बीच आलोक ने कहा कि इस पर देश में बहस होनी चाहिए क्योंकि यह संशोधन बीआर आंबेडकर का अपमान है और यह तब किया गया जब विपक्षी नेता जेल में थे.
यह भी पढ़ेंः ‘क्या हर बंगाली बोलने वाले को जेल में डाल देंगे?’, बंगाली प्रवासियों के ‘उत्पीड़न’ पर भड़कीं ममता बनर्जी, कोलकाता में निकाला 3KM का पैदल मार्च

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -