{“_id”:”66fcdab086f5ff67ec02fd9b”,”slug”:”jaipur-news-cm-arrived-to-garland-gandhi-statue-said-the-whole-world-is-following-the-principles-of-gandhi-2024-10-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jaipur News: गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे सीएम, कहा- पूरी दुनिया गांधीजी के सिद्वांतों पर चल रही है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सचिवालय पहुंचकर गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री झाबर सिंह खर्रा, गृह राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेढ़म, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, राज्य मंत्री मंजू बाघमार, सुरेश सिंह रावत सहित अन्य मंत्री मौजूद थे।
#Jaipur #News #गध #परतम #पर #मलयरपण #करन #पहच #सएम #कह #पर #दनय #गधज #क #सदवत #पर #चल #रह #ह
English News