Surya Gochar 2025: सूर्य का गोचर हर महीने होता है लेकिन साल में दो बार सूर्य का राशि परिवर्तन बहुत मायने रखता है. पहला मकर राशि में सूर्य का जाना, जिसे मकर संक्रांति कहते हैं इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं तो वहीं दूसरा सूर्य का कर्क राशि में गोचर (कर्क संक्रांति), इस दिन से सूर्य का दक्षिणायन काल शुरू हो जाता है. करीब 6 माह तक सूर्य दक्षिण दिशा की ओर गति करते हैं.
धार्मिक दृष्टि से ये दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि कर्क संक्रांति के दिन किए गए धार्मिक कार्य जैसे स्नान, दान, तर्पण आदि का फल दोगुना प्राप्त होता है. वहीं ज्योतिष नजरिए से देखें तो सूर्य के राशि बदलने का असर 12 राशियों पर दिखाई देता है, किसी की लॉटरी लग जाती है तो कोई मुसीबत के घेरे में फंस जाता है. आइए जानते हैं इस साल सूर्य का कर्क राशि में जाना किन राशियों के भाग्य चमकाएगा.
सूर्य का कर्क राशि में गोचर
16 जुलाई 2025 को शाम 05:40 पर सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन कर्क संक्रांति मनाई जाएगी. इस दिन से सूर्य दक्षिणा दिशा की ओर गति करेंगे.
सूर्य का कर्क में गोचर इन राशियों को देगा लाभ
कर्क राशि – कर्क राशि में सूर्यदेव के साथ बुधदेव की युति आपके संवाद को और अधिक भावनात्मक रूप से प्रभावशाली बना देगी. रिश्तों में बेहतरी आएगी. पहले से आपकी छवि निखरेगी. व्यापार में वृद्धि के योग हैं जो आपकी संपत्ति का लाभ दिला सकते हैं.
सिंह राशि – सूर्य आपकी राशि के 12वें भाव में गोचर करेंगे. इससे विदेशा यात्रा के योग बन रहे हैं. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. लाइफ पार्टनर का प्रमोशन हो सकता है, पुराने लेन-देन से मुक्ति मिलेगी. बॉस आपके काम से खुश होंगे.
वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वालों को सूर्य गोचर प्रॉपर्टी में मुनाफा कर सकता है. व्यापारिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. धार्मिक कार्य से आपका मन प्रसन्न रहेगा, नए काम की शुरुआत के लिए धन जुटाने में कामयाब होंगे.
Sawan Parthiv Shivling Puja: सावन में पार्थिव शिवलिंग पूजा में कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती, पुण्य की जगह मिलता है पाप
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News