अजय देवगन इस वक्त फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का गाना ‘पहला तू दूजा तू’ इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गाने पर यूजर्स जमकर रील्स भी बना रहे हैं. वहीं हाल ही में अजय की बेटी नीसा देवगन ने भी अपने दोस्त ओरी के साथ इस गाने पर एक रील बनाई. जिसको लेकर अब यूजर्स नीसा की टांग खिंचते हुए नजर आ रहे हैं.
नीसा ने पापा अजय के गाने पर बनाई रील
दरअसल नीसा देवगन का ये वीडियो ओरी ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में ओरी और नीसा एक-दूजे का हाथ थामकर ‘पहला तू दूजा तू’ गाने का हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. नीसा इस वायरल वीडियो में व्हाइट टॉप के साथ ब्लू जींस पहने हुए नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा कि, ‘इसमें डांस सीखने की भी जरूरत नहीं पड़ी…’
वीडियो देख यूजर्स ने की नीसा की खिंचाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों के ही फेस पर ना कोई एक्सप्रेशन दिखा और ना ही उन्होंने कोई डांस किया. इसकी वजह से यूजर्स ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा कि, ‘अजय का करियर अब खतरे में है..’ दूसरे ने लिखा, ‘वो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं..’ तीसरे ने कहा कि, ‘ये अबतक का बेस्ट वीडियो है..’ एक और यूजर ने कहा कि, ‘अजय देवगन आपको इस वीडियो पर दो कॉपीराइट दे सकते हैं..’
कब रिलीज होगी ‘सन ऑफ सरदार 2‘?
बात करें अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तो ये 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक्टर के साथ मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, रवि किशन, दिवंगत एक्टर मुकुल देव और विंदू दारा सिंह जैसे स्टार्स अपने कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं. फिल्म के एक गाने में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी नजर आएंगी.
न्यू हेयर कलर, छोटे बाल और कालित अदाएं…डीपनेक गाउन पहन यूं इतराईं विद्या बालन
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News