Kota News:चंबल नदी में बहे जीजा-साले के शव मिले, चार की तलाश अभी भी जारी

Must Read

कोटा जिले की चंबल नदी के तेज बहाव में 6 लोगों के बहने के बाद शुरू किए सर्चिंग अभियान के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को दो शव नदी से बरामद कर लिए हैं। जिसमें एक शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर रोटेदा और मंडावरा की पुलिया के नजदीक मिल गया है। जिसकी पहचान आशु के रूप में हुई है। मृतक आशु मूल रूप से कैथून के चैनपुरा का निवासी है। वहीं दूसरा शव घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिला है। जिसकी पहचान पांचूलाल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि आज मिले दोनों शव की पहचान जीजा-साले के रूप में हुई है। दिगोद थानाधिकारी पुरूषोत्तम मेहता ने बताया कि बरामद किए गए दोनों शवों को मोर्चेरी में रखवा दिया है। जिनके पास्टमार्टम की प्रक्रिया लगातार जारी है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें-हाड़ौती में बारिश ने कहर बरपाया, चंबल में बहे 6 लोग, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एक युवती की मौत

हाड़ौती में पिछले तीन दिन से हो रही जोरदार बारिश के बाद हालात लगातार बिगड़ने लगे हैं। संभाग में कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिला बारिश के पानी से बूरी तरह से प्रभावित हुआ है। हालांकि मंगलवार को कोटा जिले में सूर्य देव के दर्शन हो गए। लेकिन सोमवार को आई तेज बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए थे। शहर का बालाकुंड, किशोरपुरा नाला ओवर फ्लो होने की वजह से बाजारों और घरों में 2 फीट तक पानी भर गया। यहीं हालात संभाग के दूसरे जिलों भी देखने को मिला है। बीते 24 घंटों के अंदर कोटा शहर और आसपास के इलाकों से 200 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

यहीं स्थिति बारां में भी देखने को मिली है। नदी और नाले उफान पर आ गए हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक बारां में 110, अंता में 67, मांगरोल में 184 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं तेज बारिश की वजह से किशनगंज क्षेत्र में पार्वती नदी उफान पर आने से कई गांव टापू में तब्दील हो गए। 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -