Last Updated:July 15, 2025, 15:04 ISTफ्रिज को साफ और बदबू से बचाने के लिए किसी महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत जरूरत नहीं है. सिर्फ एक कटोरी नमक से आपका काम हो जाएगा.फ्रिज में नमक रखने से क्या होता है?हाइलाइट्सनमक नमक गंध को सोख लेता है.नमक में नमी सोखने की खासियत होती है.एक छोटी कटोरी या खुली डिब्बी में नमक भरकर फ्रिज में रख देंमानसून के मौसम में नमी बढ़ जाती है, ये तो सभी को पता होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नमी आपके घर में रखे कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए कितनी नुकसानदेह साबित होती है. बात करें फ्रिज ती तो इसका इस्तेमाल तो कुछ लोग सालों से कर रहे होंगे. लेकिन हर कोई ये नहीं जानता होगा कि इसके अंदर एक कटोरी में नमक रख देने से कितना फायदा होता है.
बरसात के मौसम या बार-बार फ्रिज खोलने पर अंदर नमी बढ़ जाती है. इस वजह से सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं और फ्रिज के अंदर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. नमक में नमी सोखने की खासियत होती है. तो अगर आप फ्रिज में एक कटोरी में नमक भरकर रख दें, तो यह नमी को सोख लेता है. इससे फ्रिज के अंदर सूखा रहता है.
ये गैस फ्रिज के अंदर फैल जाती है और धीरे-धीरे बदबू आने लगती है. नमक गंध को सोख लेता है, जिससे फ्रिज से आने वाली अजीब गंध गायब हो जाती है. जब नमी और गंध कम होती है, तो फ्रिज के सिस्टम पर भी लोड कम पड़ता है, और अगर लोड कम पड़ेगा तो अपने आप इसकी लाइफ बढ़ जाएगी.
कैसे रखें नमक?एक छोटी कटोरी या खुली डिब्बी में 100-150 ग्राम नमक भरकर फ्रिज के किसी कोने में रख दें. हर 15-20 दिन में इस नमक को बदल दें, क्योंकि यह नमी सोखने के बाद अपना असर खो देता है. बेहतर असर के लिए मोटा नमक का इस्तेमाल करें. अगर आप नमक नहीं इस्तेमाल करना चाहते तो बेकिंग सोडा भी बदबू हटाने में मदद करता है. इसे भी कटोरी में भरकर रखा जा सकता है.Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometechफ्रिज में नमक की कटोरी क्यों रखनी चाहिए? सालों से इस्तेमाल करने वाले भी अनजान
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News