Last Updated:July 15, 2025, 13:17 ISTInteresting Life of Pilot and Airhostess: क्या आपने भी एयर ट्रैवल करते वक्त एक हल्की-सी खुशबू को महसूस किया है? उस वक्त शायद आपको लगा हो कि ये किसी एयर होस्टेस का परफ्यूम है या फिर प्लेन की साफ़-सफाई की वजह से है. लेकिन रुकिए! क्या आप जानते हैं कि एविएशन वर्ल्ड में कुछ ऐसे हैरान करने वाले नियम हैं, जो पायलट और एयर होस्टेस को सख्ती से मानने पड़ते हैं? आइए, जानते हैं कि पायलट और एयर होस्टेस की दुनिया कितनी अनोखी होती है और उनको किस तरह की मनाही होती है. नियमों से बंधी जिंदगी: जब एयरक्राफ्ट में दाखिल होने के बाद आपको सबकुछ एकदम परफेक्ट नजर आता है. चमचमाता प्लेन, मुस्कुराते हुए क्रू मेंबर्स और वो आसमान में उड़ने का रोमांच! लेकिन इस चमक-दमक के पीछे पायलट और एयर होस्टेस की जिंदगी कई सख्त नियमों और जिम्मेदारियों से बंधी हुई होती है. उनकी जिंदगी उतनी आसान नहीं, जितनी बाहर से दिखती है. उनकी जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें ऐसी भी होती हैं, जो वे बिल्कुल नहीं कर सकते. कॉकपिट में पायलट: पायलट को देखकर लगता है कि उनकी जिंदगी कितनी शानदार है! वे प्लेन को आसमान में उड़ाते हैं, दुनिया घूमते हैं और हर किसी को उनके काम से जलन होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पायलट की जिम्मेदारी कितनी बड़ी होती है? उनका काम सिर्फ प्लेन उड़ाना नहीं है. उन्हें मौसम की जानकारी रखनी होती है, नेविगेशन का ध्यान रखना होता है और किसी भी आपात स्थिति में तेजी से फैसला लेना होता है. कैसे बनें पायलट: पायलट बनने के लिए कम से कम 12वीं पास करना जरूरी है. इसके बाद किसी अच्छे फ्लाइंग स्कूल से कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) लेना होता है. साथ ही, शारीरिक और मानसिक फिटनेस टेस्ट भी पास करना पड़ता है. अगर आपकी आंखों में हल्की-सी दिक्कत है तो भी चश्मे के साथ पायलट बनने का सपना पूरा किया जा सकता है. लेकिन हां, ये रास्ता आसान नहीं है! कितने घंटे की फ्लाइंग: पायलटों की शिफ्ट तय नहीं होती. अगर वे अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर हैं, तो 10-14 घंटे तक लगातार काम करना पड़ सकता है. लेकिन नियमों के तहत उन्हें आराम का समय भी दिया जाता है, ताकि वे तरोताज़ा रहें. नहीं खाते एक सा खाना: क्या आप जानते हैं कि एक प्लेन में दो पायलट कभी एक जैसा खाना नहीं खाते? जी हां, ऐसा इसलिए ताकि अगर खाने में कोई दिक्कत हो, तो दोनों एक साथ बीमार न पड़ें. यह नियम प्लेन और उसमें मौजूद पैसेंजर और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. एयरहोस्टेस की मुस्कान का राज: जब आप प्लेन में चढ़ते हैं, तो एयर होस्टेस की प्यारी मुस्कान आपका दिल जीत लेती है. लेकिन उनकी ये मुस्कान सिर्फ शिष्टाचार नहीं, बल्कि सालों के प्रशिक्षण और आत्मविश्वास का नतीजा है. उनका काम सिर्फ खाना परोसना या पानी देना नहीं है. वे आपात स्थिति में आपकी जान बचाने के लिए भी तैयार रहते हैं. कैसे बनें एयर होस्टेस: इसके लिए 10+2 पास करना जरूरी है. साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण लेना होता है. अंग्रेज़ी की अच्छी जानकारी जरूरी है. अगर आप दूसरी भाषा जानते हैं, तो ये आपके लिए बोनस है. ज़्यादातर एयरलाइंस 18 से 27 साल की उम्र के लोगों को नौकरी देती हैं. लड़कियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी होनी चाहिए. काम की चुनौतियां: बाहर से उनकी जिंदगी ग्लैमरस लगती है, लेकिन इसमें लंबे समय तक खड़े रहना, अलग-अलग समय क्षेत्रों में काम करना, और कई बार लंबी शिफ्ट शामिल होती हैं. होटल में रुकना कोई छुट्टी नहीं है, बल्कि अगली उड़ान की तैयारी का समय है. मिलती है सेफ्टी ट्रेनिंग: हर एयर होस्टेस को सीपीआर, अग्निशमन और आपातकालीन लैंडिंग जैसे प्रशिक्षण लेने पड़ते हैं. यानी, मुस्कुराने वाले ये चेहरे किसी सुपरहीरो से कम नहीं हैं. वो नियम जो चौंका देंगे: अब बात करते हैं उन चीज़ों की, जो पायलट और एयर होस्टेस के लिए बिल्कुल मना हैं. आपने शायद गौर किया हो कि प्लेन में एक हल्की-सी खुशबू रहती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि पायलट या एयर होस्टेस के पास से परफ्यूम की खुशबू क्यों नहीं आती? क्योंकि उन्हें परफ्यूम लगाने की सख़्त मनाही है. परफ्यूम क्यों नहीं: डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के नियमों के मुताबिक, पायलट और क्रू मेंबर्स को उड़ान के दौरान परफ्यूम, सैनिटाइज़र, माउथवॉश, या अल्कोहल युक्त किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि परफ्यूम की तेज़ गंध पायलट को भटका सकती है, जिससे उड़ान की सुरक्षा को ख़तरा हो सकता है. पायलट का ब्रेथलाइज़र टेस्ट: पायलटों को हर उड़ान से पहले ब्रेथलाइज़र टेस्ट देना होता है. अगर परफ्यूम या कोई अल्कोहल युक्त प्रोडक्ट इस टेस्ट को प्रभावित करता है, तो पायलट को निलंबित भी किया जा सकता है. यही वजह है कि वे इन चीजों से कोसों दूर रहते हैं.homenationआसान नहीं होती पायलट-एयर होस्टेस की जिंदगी, मानने पड़ते हैं कई अनोखे नियम!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
Pilot & Airhostess Life: आसान नहीं होती पायलट-एयर होस्टेस की जिंदगी, जानिए मानने पड़ते हैं कौन-कौन से अनोखे नियम!

- Advertisement -