राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अब जस्टिस श्रीराम शपथ लेंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव के मद्रास हाईकोर्ट और जस्टिस के.आर. श्रीराम के राजस्थान हाईकोर्ट तबादले की सिफारिश की थी, जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।
Trending Videos
जस्टिस श्रीराम अब राजस्थान के 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। जस्टिस श्रीराम महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और 2013 में मुंबई हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। इसके बाद साल 2016 में स्थायी न्यायाधीश बने। वहीं 27 सितंबर 2024 को उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: समरावता कांड के आरोपी नरेश मीणा टोंक जेल से रिहा, समर्थकों ने किया स्वागत
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद सोमवार को राष्ट्रपति भवन ने जस्टिस एसपी शर्मा का भी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट तबादला कर दिया है। जस्टिस शर्मा की करीब साढ़े 3 साल बाद घर वापसी हो रही है। जस्टिस शर्मा वकील कोटे से 16 नवंबर 2016 को राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए थे लेकिन 1 जनवरी 2022 को उनका पटना हाईकोर्ट तबादला कर दिया गया था। फिर साल 2023 में पटना हाईकोर्ट से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया। अब जस्टिस शर्मा का राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला हुआ है।
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा 26 सितंबर 2026 में रिटायर होंगे। हाईकोर्ट से दो जजों का तबादला, वहीं राजस्थान हाईकोर्ट से जस्टिस श्रीचंद्रशेखर और जस्टिस अरुण मोगा का तबादला कर दिया गया है। जस्टिस श्रीचंद्रशेखर को मुंबई हाईकोर्ट और जस्टिस अरुण मोगा का दिल्ली हाईकोर्ट तबादला किया गया है। इन दोनों के तबादलों की सिफारिश भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network