Last Updated:July 15, 2025, 07:23 ISTAuto Fare in Bengaluru : बैंगलोर शहर में ऑफिस आने-जाने वालों की जेब पर बोझ और बढ़ने वाला है. शहर की स्थानीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने ऑटो रिक्शा किराया बढ़ा दिया है और नया रेट 1 अगस्त से लागू हो जाएगा.बैंगलोर में 4 साल बाद ऑटो किराया बढ़ाया गया है. हाइलाइट्सबैंगलोर में ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ारात में किराया दिन के मुकाबले 50% ज्यादानया किराया 1 अगस्त से लागू होगानई दिल्ली. दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम वाले शहर बैंगलोर में आम जनता की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं. कर्नाटक सरकार ने पहले तो रैपिडो और ओला-उबर में बाइक टैक्सी का विकल्प बंद करा दिया और अब 4 साल बाद यहां की स्थानीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने ऑटो रिक्शा का किराया भी बढ़ा दिया है. इसकी वजह से आम आदमी की जेब पर तो बोझ बढ़ेगा ही, सड़कों पर भीड़ भी ज्यादा हो सकती है. इसका मतलब है कि ट्रैफिक जाम की समस्या भी और बढ़ने वाली है.
बैंगलोर शहरी जिले की स्थानीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने चार साल के अंतराल के बाद ऑटो रिक्शा का न्यूनतम किराया बढ़ा दिया है. इसके तहत पहले 2 किलोमीटर के लिए अब 36 रुपये चुकाने होंगे, जो अभी तक 30 रुपये था. इसके बाद हर एक किलोमीटर के लिए 18 रुपये देने होंगे, जो अभी तक 15 रुपये थे. रात का किराया 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लागू होगा और इस दौरान दिन के किराये के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा चुकाना पड़ेगा. बढ़ा हुआ किराया 1 अगस्त से लागू हो जाएगा.
बीच में रुके तो क्या होगा
अगर कोई सवारी ऑटो में बैठने के बाद बीच में रुकती है और ऑटोरिक्शा वाले को इंतजार करना पड़ता है तो पहले 5 मिनट इंतजार के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके बाद ऑटोरिक्शा वालों को हर 15 मिनट के लिए 10 रुपये चुकाने होंगे. इससे बीच में रिक्शा रुकवाकर सामान आदि खरीदने पर न तो रिक्शा चालक को नुकसान होगा और न ही उसमें बैठी सवारी पर ज्यादा बोझ आएगा. नए नियम से सवारी और रिक्शा चालक के बीच होने वाली तकरार पर भी अंकुश लगाया जा सकता है.
कितना सामान ले जा सकते हैंसवारियां अपने साथ सामान भी रखती हैं तो नए नियम में इसका भी ख्याल रखा गया है. अगर किसी के पास 20 किलोग्राम तक सामान है तो उसका कोई शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन इसके बाद हर 20 किलो के लिए 10 रुपये चुकाने होंगे. ऑटो में सामान ले जाने की अधिकतम क्षमता भी महज 50 किलोग्राम ही होगी. इससे ज्यादा का सामान नहीं ले जा सकते हैं. आरटीए ने साफ कहा है कि सभी रिक्शा चालक को रिवाइज किराये का डिस्प्ले लगाना होगा. इसके अलावा अपने किराया मीटर को भी 31 अक्टूबर, 2025 तक अपडेट कराना होगा, जिसमें नया किराया दिखाई देगा.
नए किराये से ऑटोरिक्शा वाले नाराज
चार साल बाद बढ़ाए गए किराये से ऑटो रिक्शा चालक भी नाराज दिख रहे हैं. कुछ रिक्शा चालकों ने पहले 2 किलोमीटर के लिए किराया 40 रुपये बढ़ाने की मांग रखी है. इसके बाद हर किलोमीटर के लिए 20 रुपये बढ़ाने की डिमांड है. उनका कहना है कि एलपीजी का दाम बढ़ने और मेंटेनेंस महंगा होने की वजह से किराये में और बढ़ोतरी होनी चाहिए. दूसरी ओर, सवारियों का कहना है कि ज्यादातर ऑटो ड्राइवर मीटर का रेट फॉलो नहीं करते हैं. वह ज्यादा किराया मांगते हैं.
ओला-उबर भी बढ़ा सकते हैं किरायाआरटीए के इस रिवाइज किराये के बाद माना जा रहा है कि ओला-उबर, रैपिडो जैसे एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म भी अपने किराये में बढ़ोतरी कर सकते हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी अपने आदेश में कहा है कि ऐप आधारित ऑटो भी अपने किराये में सरकार की ओर से निर्धारित किराये से 10 फीसदी ज्यादा बढ़ोतरी कर सकते हैं. इस पर 5 फीसदी जीएसटी भी जोड़ा सकता है. किराये में यह बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है, जब यात्री पहले ही यातायात का खर्च बढ़ने से परेशान हैं. अभी तक बसों का किराया 15 फीसदी तो मेट्रो का 71 फीसदी बढ़ाया जा चुका है.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम वाले शहर में बढ़ गया ऑटो का किराया, कितना असर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News