Last Updated:July 15, 2025, 03:01 ISTMeta ने एक और एआई स्टार्टअप खरीदा है. इस बार PlayAI, जो वॉयस क्लोनिंग टेक्नोलॉजी में स्पेशलाइज़ करता है. Mark Zuckerberg की AI-केंद्रित रणनीति के तहत यह सौदा Meta को वॉयस-बेस्ड एआई टूल्स और स्मार्ट फीचर्स को ते…और पढ़ेंमार्क जुकरबर्ग बहुत आक्रामक रूप से अपनी एआई टीम बिल्ड कर रहे हैं. हाइलाइट्सMeta ने वॉयस-क्लोनिंग स्टार्टअप PlayAI को अधिग्रहित किया.टीम अब Meta AI, AI Characters, और वियरेबल्स पर काम करेगी.अधिग्रहण की राशि सार्वजनिक नहीं की गई है.नई दिल्ली. AI की जंग में नया ट्विस्ट, जुकरबर्ग ने और बड़ा किया अपना खेल, चला नया दांव मार्क जुकरबर्ग ने AI की रेस में एक और बड़ा दांव चला है . Meta ने एक छोटी लेकिन खास वॉइस टेक स्टार्टअप PlayAI को खरीद लिया है. यह डील इसलिए भी खास है क्योंकि PlayAI की टीम अब Meta के साथ मिलकर वॉइस से जुड़े कई बड़े AI प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी. इनमें AI Characters, Meta AI, वियरेबल्स और क्रिएटर्स के लिए नए वॉइस टूल्स शामिल हैं.
PlayAI की खासियत इसकी नेचुरल-साउंडिंग वॉइस क्लोनिंग टेक्नोलॉजी है. Meta अब इस टेक को अपने आने वाले प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल करना चाहता है ताकि यूज़र एक्सपीरियंस और बेहतर हो सके. PlayAI की टीम अब Meta में हाल ही में शामिल हुए Johan Schalkwyk को रिपोर्ट करेगी, जो पहले Sesame AI जैसे वॉइस-फोकस्ड स्टार्टअप में काम कर चुके हैं.
इंसानों से भी तेज एआई
Meta का प्लान है कि वह इंसानों से भी आगे सोचने वाला सुपर-इंटेलिजेंट AI बनाए. PlayAI जैसी कंपनियों को अपने साथ जोड़कर वह इस मिशन को और तेज कर रहा है. वॉइस AI अब टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा मोर्चा बन चुका है, खासकर AI असिस्टेंट्स, स्मार्ट डिवाइसेज और ऑडियो टूल्स जैसे क्षेत्रों में. PlayAI की टेक्नोलॉजी से Meta इन सभी में लीड लेना चाहता है.
पहले से चल रहा प्रयास
यह पहली बार नहीं है जब Meta ने वॉइस या लैंग्वेज-बेस्ड AI में दिलचस्पी दिखाई हो. कंपनी पहले से ही Facebook, Instagram और WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म्स पर AI असिस्टेंट्स और चैटबॉट्स को टेस्ट कर रही है. PlayAI की एंट्री से अब ये टूल्स और भी स्मार्ट, नैचुरल और इंसानी अनुभव देने वाले बन सकते हैं. फिलहाल Meta ने इस डील की कीमत नहीं बताई है, लेकिन इतना साफ है कि AI की रेस में Meta रुकने वाला नहीं है. ज़ुकरबर्ग की नजर अब सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि उस भविष्य पर है जहां मशीनें सिर्फ समझेंगी ही नहीं, बोलेंगी भी, एकदम तुम्हारी तरह.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessAI की जंग में नया ट्विस्ट, जुकरबर्ग ने और बड़ा किया अपना खेल, चला नया दांव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News