‘कर गई चुल्ल’ वाले फाजिलपुरिया, जिन पर हुआ जानलेवा हमला, उन्होंने गाए हैं ये बेहतरीन गाने

Must Read

Fazilpuria Top 5 Songs : हरियाणा के फाजिलपुर गांव से निकलकर देशभर के म्यूजिक लवर्स के दिलों पर राज करने वाले रैपर राहुल फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है. देसी स्टाइल और हटके रैपिंग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले इस सिंगर पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ, जिसकी वजह से उनका नाम एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. दरअसल उन पर गुरुग्राम में कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें वो बाल-बाल बचे.

फाजिलपुरिया उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने अपने दम पर रैप की दुनिया में देसी टच को एक नई पहचान दी. आइए जानते हैं उनके 5 कुछ ऐसे सुपरहिट गानों के बारे में, जिनकी वजह से वो देशभर में फेमस हुए.

कर गई चुल्ल
‘कर गई चुल्ल’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक ट्रेंड बन गया था. इस गाने ने फाजिलपुरिया को पूरे देश में फेम दिलाया. पहले यह एक इंडी ट्रैक के रूप में आया था लेकिन बाद में इसे फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में शामिल किया गया, जहां आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया.

गाने की मस्तीभरी धुन, देसी रैप और पंजाबी टच ने इसे दर्शकों के बीच पॉपुलर बना दिया. इस गाने की सबसे खास बात है फाजिलपुरिया की एनर्जी और एक्सप्रेशन, जो इसे एक परफेक्ट पार्टी सॉन्ग बनाते हैं.

टू मेनी गर्ल्स
इस गाने में फाजिलपुरिया के साथ डीजे चेतस भी थे, जिन्होंने इस गाने को एक मॉडर्न पार्टी सॉन्ग का बना दिया. टू मैनी गर्ल्स मस्ती से भरपूर गाना है, जिसमें लड़कियों के बीच फाजिलपुरिया का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. गाने का म्यूजिक ग्लैमर और देसीपन का मिलाजुला स्वाद देता है, जो क्लब्स और यंग ऑडियंस में हिट रहा.

वीआईपी 
वीआईपी गाने में फाजिलपुरिया का स्वैग और एटिट्यूड साफ झलकता है. यह गाना उनकी सोच, एटीट्यूड और बिंदास लाइफस्टाइल को दिखाता है. इसमें हरियाणवी लिरिक्स का इस्तेमाल किया गया है और देसी बीट्स इसे खास बना रहे हैं. गाने के वीडियो में उनका ड्रेसिंग स्टाइल, गाड़ियों का काफिला और एक्सप्रशन उनकी पर्सनैलिटी को पूरी तरह दिखाते हैं.

जट लाइफ ठग लाइफ
‘जट लाइफ ठग लाइफ’ एक पंजाबी-हरियाणवी फ्यूजन सॉन्ग है, जिसमें फाजिलपुरिया का रफ-टफ अंदाज देखने को मिलता है. इस गाने की खासियत इसका बिंदास रैप और पंजाबी बीट्स हैं, जो इसे खास बनाती हैं. वीडियो में शानदार लोकेशन, स्टाइलिश लुक और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस इसे एक परफेक्ट ठग लाइफ ट्रैक बनाते हैं. 

पार्टी 

इस गाने में उनका लुक , कारों का तड़का और ग्रुप के साथ हुए डांस सीन्स ने इसे बेहतर और एंटरटेनिंग बना दिया. फाजिलपुरिया ने इस गाने से एक बात तो साबित कर दी है कि देसी स्टाइल भी इंटरनेशनल लेवल की पार्टी वाइब दे सकता है. 

फाजिलपुरिया ने साबित किया है कि देसी भाषा, कल्चर और स्टाइल को भी ग्लोबल लेवल पर पसंद किया जा सकता है. उनके गानों में एक अलग ही जोश होता है जो सीधे दिल में उतरता है. उनके रैप्स को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और रील्स पर खूब सुना और शेयर किया जाता है. उनका सफर संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन उनके गानों ने उन्हें आज की रैप इंडस्ट्री का एक अहम चेहरा बना दिया है. 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -