नया फोन, कार और एसी लीजिए, पैसे देगी सरकार! नई स्कीम से ग्राहकों की मौज

Must Read

Last Updated:July 14, 2025, 17:46 ISTचीन सरकार ने लोगों को पुराने फोन, कार और एसी के बदले नए गैजेट्स खरीदने के लिए मदद करने की स्कीम चलाई है. इससे इन सामानों की बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी हुई है.चीन में सरकार नए गैजेट्स को खरीदने में लोगों मदद के लिए स्कीम चलाई.(Image:OXBIG NEWS NETWORK) नई दिल्ली. अगर आप को पुराने फोन, कार या एसी के बदले नया फोन, कार या एसी लेना हो तो कई बार सोचने की जरूरत होती है. मगर चीन ने एक नई स्कीम लॉन्च करके ग्राहकों को ऐसा करने का एक बड़ा मौका दिया है. चीन की सरकार ने लोगों को पुराने के बदले नए गैजेट्स और कार खरीदने पर मदद करने की स्कीम को चलाया है. चीनी सरकार की इस योजना से स्मार्टफोन, एसी और ईवी की बिक्री बढ़ी है. इस स्कीम की सफलता के बाद चीन ने आर्थिक मंदी और उपभोक्ता उपभोग में और गिरावट को कम करने के लिए 2025 में प्रोत्साहन पैकेज के अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है.

चीन की सरकार ने इसके लिए उसने 42 अरब डॉलर की ट्रेड-इन योजना बनाई है ताकि नागरिकों को पुराने प्रोडक्ट को नए और ज़्यादा कुशल प्रोडक्ट से बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इस योजना ने एयर कंडीशनर और मोबाइल फोन से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक की खुदरा बिक्री में पहले ही भारी बढ़ोतरी कर दी है. बहरहाल इस स्कीम के दीर्घकालिक असर को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं.

आईफोन खरीदने वाली एक महिला ने कहा कि वो इसके लिए ग्राहकों को मिलने वाली छूट का फायदा उठाने में आगे रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके फोन की मेमोरी बच्चों की तस्वीरों और वीडियो से भरी रहती है और स्कूल के ऐप्लिकेशन के लिए अतिरिक्त जगह की जरूरत होती है. इसलिए ट्रेड-इन छूट योजना उनके लिए एक बड़ा बदलाव साबित हुई. उन्होंने कहा कि ‘अगर किसी अच्छे प्रमोशन के दौरान हम सब कुछ एक साथ अपग्रेड करवा सकते हैं, तो हम जरूर करेंगे.’

चीन की इस स्कीम का असर तुरंत देखने को मिला. मई में खुदरा बिक्री 6.4 फीसदी बढ़ी, जो अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों से कहीं ज़्यादा थी. गैजेट्स और स्मार्टफोन की बिक्री को खास तौर पर मजबूत मांग का फ़ायदा मिला. ट्रेड-इन प्रोग्राम, खास तौर पर ज़्यादा ऊर्जा-कुशल मॉडलों पर 20 फीसदी तक की छूट देता है. यह इतना लोकप्रिय रहा है कि कई नगर पालिकाओं ने अपनी भागीदारी रोक दी है ताकि धन जल्दी खत्म न हो जाए.Rakesh SinghRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ेंRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessनया फोन, कार और एसी लीजिए, पैसे देगी सरकार! नई स्कीम से ग्राहकों की मौज

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -