जो है ही नहीं, वो बना दुनिया का 12वां सबसे अमीर आदमी! ₹11 लाख करोड़ हुई संपत्ति

Must Read

Last Updated:July 14, 2025, 16:46 ISTबिटकॉइन के रहस्यमय संस्थापक सातोशी नाकामोतो अब दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. उनके पास माने जा रहे करीब 10.96 लाख बिटकॉइन की कीमत $128.92 अरब डॉलर हो चुकी है. इसके बावजूद आज भी यह साफ नहीं है कि…और पढ़ेंसातोशी नाकामोतो को बिटकॉइन का फाउंडर माना जाता है.हाइलाइट्ससातोशी नाकामोतो की कुल संपत्ति $128.92 अरब डॉलर.माइकल डेल की संपत्ति $124.8 अरब डॉलर से आगे निकले.बिटकॉइन के संस्थापक की पहचान अब तक रहस्य बनी हुई है.नई दिल्ली. बिटकॉइन किसने बनाया है इसके बारे में किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. एक नाम जो बार-बार सामने आता है वह नाम सातोशी नाकामोतो का. लेकिन यह शख्स भी कौन है इसके बारे में कोई नहीं जानता. यह कहना भी मुश्किल है कि ऐसा कोई इंसान अस्तित्व में है भी या नहीं. लेकिन इस शख्स जिसके होने के कोई पुख्ता सुबूत नहीं है वह दुनिया का 12वां सबसे अमीर आदमी बन गया है. बिटकॉइन की नई कीमत के अनुसार, इसे बनाने वाले शख्स के पास अब 128 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति हो गई है.

सातोशी नाकामोतो नाम से जाने जाने वाले इस शख्स (या शायद समूह) ने 2008 में बिटकॉइन का श्वेत पत्र (white paper) पब्लिश किया था और 2009 में पहला बिटकॉइन ब्लॉक माइन किया था. अब, लगभग डेढ़ दशक बाद, सातोशी नाकामोतो $128.92 अरब डॉलर (11 लाख करोड़ रुपये से अधिक) की अनुमानित संपत्ति के साथ दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. क्रिप्टो एक्सचेंज बिटस्टैम्प के अनुसार, नाकामोतो के पास अनुमानित 10.96 लाख बिटकॉइन हैं. इनकी वैल्यू माइकल डेल की $124.8 अरब डॉलर की संपत्ति से ज्यादा है. लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि इतने बड़े क्रिप्टो साम्राज्य के पीछे कौन है, यह अब तक एक रहस्य बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद में नहीं खोजे नहीं मिल रहे घर खरीदने वाले! केवल इन शहरों में बढ़ी मामूली डिमांड

जुड़े हैं कई रहस्य

बिटकॉइन की शुरुआत से ही कई नाम इस रहस्य से जुड़े हैं. सॉफ्टवेयर डेवेलपर हॉल फिन्नी, कंप्यूटर साइंटिस्ट निक स्जाबो, एलन मस्क और ट्विटर के पूर्व CEO जैक डॉर्सी जैसे नाम इस लिस्ट में आए, लेकिन सभी ने इस बात से इनकार कर दिया कि वे बिटकॉइन के असली निर्माता हैं. एफई की खबर के अनुसार, एक मात्र व्यक्ति जिसने बार-बार दावा किया कि वही नाकामोतो है, वह हैं ऑस्ट्रेलियाई कंप्यूटर वैज्ञानिक क्रेग राइट. हालांकि, ब्रिटेन की एक अदालत ने 2024 में उन्हें झूठा ठहराते हुए 12 महीने की जेल की सजा सुनाई थी (हालांकि यह सजा फिलहाल सस्पेंड है). कोर्ट ने कहा कि उन्होंने लगातार झूठ बोलकर “कानूनी आतंकवाद” किया. अगर वे फिर से ऐसा करते हैं, तो जेल भेज दिए जाएंगे.

कई बार हुई तलाश

नाकामोतो की पहचान जानने के लिए कई बार खोजबीन की गई. यहां तक कि HBO की डॉक्यूमेंट्री ‘Money Electric: The Bitcoin Mystery’ में भी इसे खंगालने की कोशिश हुई. एक बार Cullen Hoback नाम के फिल्मकार ने पीटर के टॉड नामक एक व्यक्ति को इसका निर्माता बताया, लेकिन उसने भी मना कर दिया. नाकामोतो 2011 तक ऑनलाइन एक्टिव रहे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अचानक खुद को दुनिया से अलग कर लिया. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि वह जापान में रहने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति थे, लेकिन उनके ऑनलाइन होने का वक्त यूके के डेलाइट आवर्स से मेल खाता था. उनके लिखे कोड से यह जरूर साफ होता है कि वह C++ प्रोग्रामिंग भाषा के माहिर थे.

शायद ऐसा कोई शख्स है ही नहीं

मार्च 2025 में छपी किताब ‘The Mysterious Mr Nakamoto: A Fifteen-Year Quest to Unmask the Secret Genius Behind Crypto’ में लेखक बेंजामिन वालेस ने उन्हें “एक ऐसा elusive figure बताया जो शायद हो या ना हो.” साफ है कि भले ही सातोशी नाकामोतो का नाम अब अमीरों की सूची में चमक रहा हो, लेकिन उनकी असली पहचान अभी भी घने कोहरे में छिपी हुई है. और शायद यही मिस्ट्री बिटकॉइन की सबसे दिलचस्प कहानी बनाती है.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessजो है ही नहीं, वो बना दुनिया का 12वां सबसे अमीर आदमी! ₹11 लाख करोड़ हुई दौलत

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -