सावन मास की शुरुआत के साथ चित्तौड़गढ़ जिले के पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है, लेकिन इसके साथ ही हादसों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। रविवार को जिले के प्रसिद्ध निलिया महादेव झरने पर पिकनिक मनाने आए युवकों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों और मंदिर परिसर में मौजूद लोगों की सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पिकनिक के दौरान बदला मौसम, तेज बहाव में फंसे युवक
रविवार को जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित निलिया महादेव झरने पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे। झरने का बहाव दिन के पहले हिस्से में सामान्य था, जिससे कई युवक झरने के करीब 300 मीटर आगे पानी में बैठकर मौज मना रहे थे। लेकिन अपराह्न में हुई जोरदार बारिश के चलते झरने का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और बहाव अत्यधिक तेज हो गया, जिससे वहां मौजूद तीन युवक पानी के बीच फंस गए।
यह भी पढ़ें- Nagaur News: पैदल जा रहे दो लोगों को कार ने कुचला, एक की मौत; दूसरा गंभीर घायल, CCTV में कैद हुआ भीषण हादसा
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बची तीन की जान
जैसे ही युवकों के फंसने की जानकारी वहां मौजूद लोगों को हुई, स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सक्रियता दिखाई। रस्सी की मदद से जोखिम उठाकर एक-एक कर तीनों युवकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान झरने के ऊपरी हिस्से से एक और युवक पानी में बहता हुआ आता दिखाई दिया। उसे भी बचाने की कोशिश की गई और पानी के बीच एक चट्टान पर रखकर होश में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस मौके पर पहुंची, मृतक की पहचान की कोशिश जारी
हादसे की सूचना मिलते ही बस्सी थानाधिकारी मनीष वैष्णव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक युवक के शव को बस्सी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डूबा युवक उन्हीं युवकों का साथी था जो पहले फंसे थे, या फिर वह किसी अलग समूह से संबंधित था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया भयावह मंजर
चित्तौड़गढ़ निवासी दिनेश काकड़ा अपने परिवार के साथ निलिया महादेव पिकनिक मनाने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि झरने का बहाव अचानक तेज हो गया था और तीन युवक पानी के बीच फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला। वहीं, एक युवक को बचाया नहीं जा सका। दिनेश ने यह भी कहा कि इस तरह के हादसे मानसून में आम होते जा रहे हैं और प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Banswara News: आठ दिनों के सन्नाटे के बाद जमकर बरसे बदरा, घाटोल में हाईवे बना तालाब; आवागमन प्रभावित
प्रशासन की अपील और जांच जारी
थानाधिकारी मनीष वैष्णव ने बताया कि मृतक के साथ और कोई था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। अब तक किसी और के लापता होने की सूचना नहीं मिली है। शव की पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में इस प्रकार के झरनों और जलधाराओं के आसपास सावधानी बरतें और तेज बहाव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें।