Air India Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2018 में अमेरिका की संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने एक विशेष एयरवर्दीनेस सूचना बुलेटिन (SAIB No. NM-18-33) जारी कर बोइंग विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच की लॉकिंग फीचर के हटने की संभावित समस्या को लेकर चेतावनी दी थी.यह बुलेटिन B787-8 जैसे विमानों को भी शामिल करता था, जिनमें वही पार्ट नंबर लगे होते हैं, जैसा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में था.
क्या है फ्यूल कंट्रोल स्विच की लॉकिंग फीचर की समस्या?फ्यूल कंट्रोल स्विच लॉकिंग फीचर एक सुरक्षा प्रणाली है, जो विमान के इंजन के फ्यूल सप्लाई और कट-ऑफ के बीच अनजाने में होने वाले संचालन को रोकती है. FAA की रिपोर्ट में कहा गया कि अगर यह लॉकिंग फीचर निष्क्रिय हो जाता है, तो स्विच को बिना उठाए ही दोनों पोजिशन (ON और OFF) के बीच बदला जा सकता है, जिससे अनजाने में इंजन बंद होने जैसी गंभीर घटना हो सकती है.
FAA रिपोर्ट की हुई अनदेखीरिपोर्ट में यह भी बताया गया कि FAA की यह चेतावनी अनिवार्य नहीं थी, बल्कि सिर्फ एडवाइजरी थी, इसलिए इससे जुड़े निरीक्षण नहीं किए गए. यह एक अहम बिंदु है, क्योंकि समय रहते यह जांच की गई होती, तो शायद दुर्घटना टाली जा सकती थी. IAF के रिटायर्ड पायलट कैप्टन एहसान खालिद ने बताया कि फ्यूल कट-ऑफ स्विच शारीरिक रूप से पायलट द्वारा चलाया जाता है, यह ऑटोमैटिक नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘अगर फ्यूल कट-ऑफ स्विच की मूवमेंट रिकॉर्ड हुई है, तो वह पायलट द्वारा इंजन फिर से शुरू करने की कोशिश का संकेत है. लेकिन सच्चाई यह है कि इंजन की पॉवर खुद बंद हो गई थी, पायलट ने कोई इनपुट नहीं दिया था, यह रिपोर्ट से स्पष्ट होता है.’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS