काले दाग हटाने का देसी तरीका, फिटकरी से करें स्किन क्लियर

Must Read

Fitkari for Dark Spots: चेहरे पर अगर चमक हो तो आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है. लेकिन जब स्किन पर काले धब्बे, दाग-धब्बे या पिग्मेंटेशन नजर आने लगे तो न केवल खूबसूरती पर असर पड़ता है, बल्कि आत्मविश्वास भी कम होने लगता है. बाजार में ऐसे तमाम प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जो दाग-धब्बों को हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी कीमत और साइड इफेक्ट्स भी कम नहीं होते. ऐसे में अगर कोई सस्ता, सुरक्षित और असरदार घरेलू उपाय मिल जाए तो बात ही क्या. जी हां, यहां बात हो रही है फिटकरी की, वही सफेद रंग का पदार्थ जो पानी साफ करने, कटने पर लगाने या दाढ़ी के बाद इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही फिटकरी स्किन के काले धब्बे हटाने में भी चमत्कारी असर दिखा सकती है?

इस विषय पर स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. रूपाली जैन बताती हैं कि, फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और स्किन टाइटनिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई कर दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं. यह स्किन को टोन करता है, खुले पोर्स को बंद करता है और पिग्मेंटेशन को हल्का करता है.

ये भी पढ़े- नहाने से पहले शरीर पर नमक रगड़ने से क्या होता है? जान लीजिए जवाब

फिटकरी से स्किन क्लियर करने के 3 आसान तरीके

फिटकरी और गुलाबजल फेस पैक

  • एक चुटकी फिटकरी पाउडर लें
  • उसमें 1 चम्मच गुलाबजल मिलाएं
  • इसे कॉटन की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं
  • 10 मिनट बाद चेहरा धो लें
  • यह मिश्रण स्किन को टोन करता है और धब्बे हल्के करता है

फिटकरी और नींबू का रस

  • आधा चम्मच फिटकरी पाउडर
  • 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं
  • इस पेस्ट को सिर्फ काले धब्बों पर लगाएं
  • 5 मिनट में धो लें
  • नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है, जो फिटकरी के साथ मिलकर तेजी से असर करती है

फिटकरी वाटर फेस स्प्रे

  • 1 गिलास पानी में फिटकरी का छोटा टुकड़ा डालें
  • 2 घंटे बाद छान लें
  • इस पानी को स्प्रे बॉटल में भरकर दिन में 1-2 बार फेस पर स्प्रे करें
  • यह तरीका स्किन को फ्रेश और हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है, साथ ही धब्बे हल्के करता है

अगर आप महंगे क्रीम और केमिकल प्रोडक्ट्स से थक चुके हैं तो फिटकरी एक असरदार, सस्ता और देसी उपाय साबित हो सकता है. नियमित और सावधानीपूर्वक इसका इस्तेमाल स्किन के काले धब्बों को काफी हद तक कम कर सकता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -