आधे दाम पर मिल रही हैं टॉप ब्रांड वाली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, प्राइम डे सेल में तो होने लगी ऑफर्स की बौछार

Must Read

अगर आप घर के लिए नई और स्मार्ट वॉशिंग मशीन खरीदने का सोच रहे हैं, तो Amazon Prime Day Sale 2025 आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आई है. इस सेल में आपको टॉप ब्रांड्स की वॉशिंग मशीन पर धमाकेदार छूट मिल जाएगी.  इस बार सेल में स्मार्ट फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन से लेकर पावरफुल टॉप-लोड मॉडल तक सब कुछ छूट पर मिल रहा है. ऑफर पर मिलने वाली वाशिंग मशीन सिर्फ कपड़े धोने के काम ही नहीं आती हैं बल्कि इनके साथ कई एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिलते हैं. कई मशीन में स्टीम वॉश (Steam Wash), क्विक वॉश, साइकिल, ऑटो डिटर्जेंट सेंसर जैसी सुविधा मिलती है. आइए जानते हैं किन वाशिंग मशीन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

LG 9 Kg AI Direct Drive Front‑Load Washing Machine (FHP1209Z5M) को अमेज़न प्राइम डे सेल में खरीदा जा सकता है.  डील की बात करें तो इसे 53,990 रुपये के बजाए 38,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि इसपर 28% की भारी कटौती की गई है.

Haier 9 Kg AI‑DBT Front‑Load Washing Machine (मॉडल EFL90‑DM14IBIEBK) की पर जबरदस्त ऑफर पाया जा सकता है. इसकी असली कीमत 49,990 रुपये है, लेकिन सेल में ये 34,990 रुपये में उपलब्ध है. साथ ही, कूपन और बैंक ऑफर मिलाकर इसकी कीमत घटकर करीब 32,740 रुपये हो जाती है. ग्राहक HDFC, ICICI जैसे बैंक कार्ड से पेमेंट करके 10% तक की अडिशनल छूट और नो-कॉस्ट EMI का फायदा पा सकते हैं. इसमें PuriSteam टेक्नोलॉजी दी गई है जो 99.9% बैक्टीरिया को हटाने का दावा करती है.

IFB 10 किलो 5‑स्टार AI टॉप-लोड वॉशिंग मशीन मॉडल TL‑S4RBS अब Prime Day सेल में भारी छूट के साथ उपलब्ध है. इसकी असल कीमत 49,990 है, लेकिन इस समय ये Amazon पर 30,990 में बिक रही है, जिससे आपकी बचत लगभग 19,000 तक हो सकती है. साथ में, आपको नो-कॉस्ट EMI सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा इसपर 1,500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट और 978 रुपये का कैशबैक (ICICI Pay पर) भी मिलेगा. ये AI टेक्नोलॉजी से लैस है और 2X पावर स्टीम फीचर के साथ आती है, जो कपड़ों को गहराई से साफ करने में मदद करती है.

Godrej 7 Kg 5‑Star Zero Pressure टॉप-लोड वॉशिंग मशीन (मॉडल WTEON ALP 70 5.0 FDTN GPGR) को अमेज़न प्राइम से सस्ते में खरीदा जा सकता है. ये मशीन सेल के दौरान 13,990 की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसकी असल कीमत 27,000 है, यानी इसपर लगभग 48% की भारी कटौती हुई है. इसपर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो ₹683 प्रति माह से शुरू होती है. Godrej की ये 7 किलो वाली वाशिंग मशीन खास है क्योंकि यह कम पानी के दबाव में भी जल्दी भरती है, जिससे समय बचता है. इसकी 5 स्टार इंवर्टर मोटर बिजली भी बचाती है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -