केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश समिति के नए कार्यालय मराजी भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने पार्टी का झंडा फहराने के बाद एक पौधा भी लगाया. अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केरल का विकास चाहते हैं तो भाजपा का सरकार में आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना है. उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान का भी जिक्र किया.
अमित शाह ने आरोप लगाया कि एलडीएफ, यूडीएफ सरकारों ने केरल को राष्ट्र विरोधी ताकतों के लिए पनाहगाह बना दिया. उन्होंने कहा, ”अगर जनता केरल में बदलाव चाहती है, तो एलडीएफ या यूडीएफ इसे नहीं ला सकते, बदलाव लाने के लिए राजग और भाजपा को वोट देना होगा.” उन्होंने कहा कि केरल के राजनीतिक गतिविधि से हम वाकिफ हैं. केरल में एनडीए की सरकार बनानी है. हमारे प्रधानमंत्री विकसित भारत बना रहे हैं.
आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर क्या बोले अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री ने आतंकवाद और पाकिस्तान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के अलावा कोई भी आतंकवाद को जवाब नहीं दे सकता है. हमारी सरकार ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को घुसकर मारा.”
अपडेट जारी है…
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS