Kamika Ekadashi 2025: सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकाशी के नाम से जाना जाता है. इस एकादशी व्रत को करने से वाजपेय यज्ञ के फल की प्राप्ति होती है. कामिका एकादशी के उपवास में शङ्ख, चक्र, गदाधारी भगवान विष्णु का पूजन होता है.
इसके फल से व्यक्ति को विष्णु लोक की प्राप्ति होती है ऐसी मान्यता है.इस साल कामिका एकादशी की डेट को लेकर कंफ्यूजन हो रहा है तो यहां जान लें सही तारीख और मुहूर्त.
कामिका एकादशी 20 या 21 जुलाई 2025 कब ?
कामिका एकादशी व्रत उदयातिथि से किया जाता है. सावन के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी तिथि 20 जुलाई 2025 को दोपहर 12.12 पर शुरू होगी और इसका समापन 21 जुलाई 2025 सुबह 9.38 पर होगा.
ऐसे में इस साल कामिका एकादशी व्रत 21 जुलाई 2025 को किया जाएगा. ये व्रत सूर्योदय से शुरू होकर 24 घंटे बाद सूर्योदय के बाद खत्म होता है. इसका पारण अगले दिन द्वादशी तिथि पर उगते सूरज के बाद ही किया जाता है.
कामिका एकादशी 2025 मुहूर्त
- अमृत – सुबह 5.36 – सुबह 7.19
- शुभ – सुबह 9.02 – सुबह 10.45
- व्रत पारण समय – 22 जुलाई को सुबह 5.37 से सुबह 7.05 के बीच किया जाएगा.
कामिका एकादशी व्रत से नहीं होते यमराज के दर्शन
शास्त्रों के अनुसार कामिका एकादशी उपवास के करने से मनुष्य को न यमराज के दर्शन होते हैं और न ही नरक के कष्ट भोगने पड़ते हैं. वह स्वर्ग का अधिकारी बन जाता है. मनुष्यों को अध्यात्म विद्या से जो फल प्राप्त होता है, उससे अधिक फल कामिका एकादशी का व्रत करने से मिल जाता है.
कामिका एकादशी पर क्यों करते रात्रि जागरण ?का
शास्त्रों के अनुसार कामिका एकादशी की रात्रि को जो मनुष्य जागरण करते हैं तथा दीप-दान करते हैं, उनके पुण्यों को लिखने में चित्रगुप्त भी असमर्थ हैं. इस व्रत के करने से ब्रह्महत्या आदि के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं तथा इहलोक में सुख भोगकर प्राणी अन्त में विष्णुलोक को जाते हैं.
Hariyali Teej 2025 पर महिलाएं अपनी राशि अनुसार करें उपाय, रिश्ते में आएगी मजबूती
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News