यात्रियों के लिए गुडन्यूज! अब बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस रुकेगी फलोदी में भी, 18 सितंबर से बदलेगा रूट

Must Read

Last Updated:July 12, 2025, 12:48 ISTJodhpur Railway News: 18 सितंबर को बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदला जाएगा. यह ट्रेन अब फलोदी स्टेशन होते हुए गुजरेगी, जिससे फलोदी व आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे ने यह परिवर्तन यात्रिय…और पढ़ेंJodhpur Railway Newsहाइलाइट्सयात्रियों की सुरक्षा और संचालन सुधार हेतु किया बदलावअन्य ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा असररेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करेंJodhpur Railway News: उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में स्थित बीकानेर-लालगढ़ स्टेशनों के मध्य आवश्यक तकनीकी कार्यों के लिए लिए जाने वाले इंजीनियरिंग और पावर ब्लॉक के कारण रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के मार्ग व संचालन में परिवर्तन किया है. जिसमें बाड़मेर से ऋषिकेश के लिए संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 18 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-बीकानेर-लालगढ़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-फलोदी-लालगढ़ होकर संचालित की जाएगी. इस विशेष दिन ट्रेन फलोदी स्टेशन पर ठहराव भी किया जाएगा, जो सामान्य दिनों में इसके मार्ग में शामिल नहीं होता था.

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिवर्तन बीकानेर-लालगढ़ सेक्शन के बीच चल रहे इंजीनियरिंग कार्यों की वजह से किया गया है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और भविष्य में रेल यातायात और संचालन की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सके.

अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा असर
उक्त ब्लॉक का असर अन्य ट्रेनों पर भी पड़ेगा. इसी के चलते ट्रेन संख्या 14719, जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस को भी आंशिक रूप से रद्द किया गया है. यह ट्रेन 18 सितंबर को केवल जयपुर से बीकानेर तक ही संचालित की जाएगी, जबकि बीकानेर से सूरतगढ़ के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी.यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य और ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें.

रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करेंरेलवे डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू संचालन को प्राथमिकता देते हुए यह परिवर्तन अस्थायी रूप से किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें या भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें देख सकते हैं .

यह भी पढ़ें:

Location :Jodhpur,Rajasthanhomebusinessयात्रियों के लिए गुडन्यूज! अब बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस रुकेगी फलोदी में भी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -