भोपाल के बाद अब पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डायरेक्टर को मिला ईमेल

Must Read

पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसको लेकर एयरपोर्ट के डायरेक्टर को एक मेल आया है. मेल में पूरे एयरपोर्ट को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है. जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया. हालांकि किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला है. इससे पहले भोपाल एयरपोर्ट के लिए भी धमकी मिली थी.

दरअसल एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक ईमेल आया था. इसमें पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ईमेल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर जांच की. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया. धमकी को लेकर एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पटना का हवाई अड्डा काफी व्यस्त रहता है. यहां से देश के कई हिस्सों में फ्लाइट्स जाती हैं. इसी वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहते हैं.
पटना से पहले इन हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

पटना से पहले सोमवार (7 जुलाई) को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दीगई थी. यह धमकी भी एयरपोर्ट डायरेक्टर को ईमेल की गई थी. सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी थी. हालांकि किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला था. भोपाल और पटना से पहले हैदराबाद, बैंगलोर और कोलकाता एयरपोर्ट के लिए भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है.

अपडेट जारी है…

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -